in

आराध्या ने जब फर्राटेदार इंग्लिश में दी न्यू ईयर की बधाई, फैंस को याद आई डिक्शनरी – India TV Hindi Latest Entertainment News

आराध्या ने जब फर्राटेदार इंग्लिश में दी न्यू ईयर की बधाई, फैंस को याद आई डिक्शनरी – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
चर्चा में आराध्या बच्चन का थ्रोबैक वीडियो

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा में हैं। कई महीनों से स्टार कपल के रिश्ते में तनाव की खबरें आ रही हैं। हालांकि, इस बीच कई बार दोनों को साथ भी देखा गया। मगर ज्यादातर मौकों पर बच्चन परिवार और ऐश्वर्या अलग-अलग ही दिखे। ऐसे में दावा किया जाने लगा कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सब ठीक नहीं है। इस बीच अभिषेक-ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन का एक वीडियो जरूर चर्चा में है। ये वीडियो जरा पुराना है, लेकिन इसमें आराध्या की फर्राटेदार अंग्रेजी की खूब चर्चा हो रही है।

चर्चा में आराध्या का वीडियो

आराध्या बच्चन काफी कम उम्र में ही काफी पॉपुलर हैं, क्योंकि वह इंडस्ट्री के सबसे चर्चित परिवार यानी बच्चन परिवार की बेटी हैं। ऐसे में उन पर भी फैंस की नजर बनी रहती है। आराध्या अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ किसी ना किसी इवेंट में दिखाई दे जाती हैं। पिछले दिनों उनके स्कूल के एनुअल फंक्शन से भी उनकी तस्वीरें-वीडियो चर्चा में थे और अब उनका एक पुराना वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह फैंस को न्यू ईयर की बधाई दे रही हैं।

आराध्या बच्चन का क्यूट वीडियो वायरल

इस वीडियो में आराध्या क्रिसमस और न्यू ईयर की साथ में बधाई दे रही हैं। आराध्या का ये वीडियो जरा पुराना है, जिसमें वह रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने रेड फ्रॉक पहनी है और क्रिसमस और न्यू ईयर की बधाई दे रही हैं। इतनी कम उम्र में आराध्या को इतना कॉन्फिडेंट देखकर हर कोई हैरानी जाहिर कर रहा है और स्टारकिड की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की पोती का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘क्या बात है, आराध्या ने दिल जीत लिया। मानना पड़ेगा।’ एक अन्य ने लिखा- ‘वाह, इतनी कम उम्र में इतना कॉन्फिडेंस तो आगे क्या होगा।’

अबराम संग गप मारते दिखी थीं आराध्या

दूसरी तरफ हाल ही में आराध्या के एनुअल फंक्शन से भी उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे। कुछ दिनों पहले ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन था, जिसमें आराध्या ने अबराम संग परफॉर्म किया था। एनुअल फंक्शन से आराध्या की एक फोटो भी खूब पसंद की गई, इसमें वह शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम संग बैठकर गप्पें मारती नजर आई थीं। दोनों स्टारकिड्स के एक्सप्रेशन्स ने फैंस का दिल जीत लिया।

Latest Bollywood News



[ad_2]
आराध्या ने जब फर्राटेदार इंग्लिश में दी न्यू ईयर की बधाई, फैंस को याद आई डिक्शनरी – India TV Hindi

किस तरह जीना चाहते हैं सोनू सूद? ड्रीम प्रोजेक्ट के रिलीज से पहले बताया ‘फतेह’ का असली मतलब Latest Entertainment News

किस तरह जीना चाहते हैं सोनू सूद? ड्रीम प्रोजेक्ट के रिलीज से पहले बताया ‘फतेह’ का असली मतलब Latest Entertainment News

अफगानिस्तान ने सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेलकर ही रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का महारिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

अफगानिस्तान ने सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेलकर ही रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का महारिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News