in

Ethiopia road accident: शादी में जा रहे लोगों से भरी ट्रक नदी में गिरी, 71 लोग की मौत – India TV Hindi Today World News

Ethiopia road accident: शादी में जा रहे लोगों से भरी ट्रक नदी में गिरी, 71 लोग की मौत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
सांकेतिक तस्वीर

अफ्रीकी देश इथियोपिया में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। हादसे में एक ट्रक पुल से नीचे नदी में गिर गया। जिसमें 71 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 64 लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि बाकी लोगों की मौत अस्पताल में हुई। ANI के मुताबिक, ट्रक में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ट्रक पुराना और जर्जर स्थिति में था। ट्रक पुल पार करते समय अपना संतुलन खो बैठा और नीचे नदी में जा गिरा। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने यह भी बताया कि पुल और आसपास की सड़कों की स्थिति बेहद ही खराब हैं। उन्होंने पहले भी प्रशासन से इस जगह की मरम्मत के लिए गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

देर से शुरू राहत एवं बचाव अभियान

इस दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य भी काफी देर से शुरू किया गया। जिसने मामले को और भी गंभीर बना दिया। घायलों को तुरंत सहायता नहीं मिल पाई जिससे मौत की संख्या और बढ़ गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा गया। शादी समारोह का जश्न देखते ही देखते मातम में बदल गया। इस हादसे ने इथियोपिया में सड़क सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं और वहां के कंस्ट्रक्शन की खामियों को उजागर किया है। यह घटना ना केवल मृतकों और घायलों के परिवारों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरी त्रासदी बन चुकी है।

पिछले छह महीनों में 1,358 लोगों की सड़क हादसे में मौत

इथियोपिया सरकार ने इस साल 28 फरवरी को बताया था कि पिछले छह महीनों में इथियोपिया में यातायात दुर्घटनाओं में कम से कम 1,358 लोग मारे गए थे। इथियोपिया सरकार के संचार सेवा के राज्य मंत्री सेलामावित कासा ने संवाददाताओं से कहा कि घातक सड़क दुर्घटनाओं ने पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया में गंभीर चिंता पैदा कर दी है। कासा ने कहा कि 8 जुलाई 2023 से शुरू हुए 2023-2024 इथियोपियाई वित्तीय वर्ष के पहले छह महीने में मृतकों के अलावा 2,672 लोग सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल हुए थे। इससे देश को 1.9 अरब इथियोपियाई बिर (लगभग 3.3 करोड़ डॉलर) से अधिक का नुकसान हुआ था। कासा के अनुसार, देश में 60 प्रतिशत से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं के लिए ड्राइवर जिम्मेदार थे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग का बड़ा कदम, श्रद्धांजलि के लिए विशेष पहल

ट्रंप सरकार के नामित NSA वाल्ट्ज से मिले जयशंकर, इन मुद्दों पर हुई बात

Latest World News



[ad_2]
Ethiopia road accident: शादी में जा रहे लोगों से भरी ट्रक नदी में गिरी, 71 लोग की मौत – India TV Hindi

पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी पहली बार करेंगे वोट, CAA से मिली नागरिकता,अब Voter ID का इंतजार Politics & News

पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी पहली बार करेंगे वोट, CAA से मिली नागरिकता,अब Voter ID का इंतजार Politics & News

किस तरह जीना चाहते हैं सोनू सूद? ड्रीम प्रोजेक्ट के रिलीज से पहले बताया ‘फतेह’ का असली मतलब Latest Entertainment News

किस तरह जीना चाहते हैं सोनू सूद? ड्रीम प्रोजेक्ट के रिलीज से पहले बताया ‘फतेह’ का असली मतलब Latest Entertainment News