{“_id”:”6772e411e5f7059a3b08a279″,”slug”:”transporter-made-illegal-parking-of-private-buses-in-brass-market-and-grain-market-rewari-news-c-198-1-rew1001-213403-2024-12-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: ट्रांसपोर्टर ने ब्रास मार्केट व अनाज मंडी में बनाई निजी बसों की अवैध पार्किंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 23 अवैध रूप से खड़ी निजी बसें। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। शहर में आम लोगों को वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, जिससे जाम की समस्या पैदा होती है। वहीं ट्रांसपोर्टर ने निजी बसों के लिए ब्रास मार्केट और अनाज मंडी में खाली पड़े स्थान पर कब्जा कर उन्हें अवैध पार्किंग बना दिया है। विधायक ने नगर परिषद प्रशासन को अवैध पार्किंग हटवाने का निर्देश दिया था। नगर परिषद के ईओ ने कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र भेज कर मदद मांगी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी।
ब्रास मार्केट और अनाज मंडी स्थित खाली स्थान पर आड़े तिरछे निजी बसें खड़ी रहने से आम लोग यहां अपना वाहन नहीं खड़ा कर पाते हैं। मजबूरन लोग सड़क पर अपने वाहन खड़ा करते हैं जिससे शहर में जाम लगता है। ब्रास मार्केट की खाली जमीन पर ट्रांसपोर्टर ने लंबे समय से कब्जा कर रखा है। ब्रास मार्केट में ब्रह्मगढ़ के सामने वाले हिस्से में हमेशा निजी बसे खड़ी रहती हैं। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने नगर परिषद के अधिकारियों को ब्रास मार्केट से अवैध पार्किंग हटवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन एक महीने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर परिषद का कहना है कि यह जमीन एचएसवीपी की है। ईओ ने बसें हटवाने के लिए पुलिस को पत्र लिखा था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
निजी बसों के चालक अनाज मंडी में टीनशेड के नीचे बसें खड़ी कर देते हैं जिससे आढ़तियों व किसानों को परेशानी होती है। इसकी जानकारी होने के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ब्रास मार्केट में दिन-रात खड़ी रहती हैं निजी बसें
ट्रांसपोर्टर लंबे समय से ब्रास मार्केट में खाली जमीन के एक हिस्से पर अस्थायी रूप से कब्जा जमाए हुए है। मार्केट में दिन-रात बड़ी संख्या में निजी बसें और अन्य वाहन खड़े रहते हैं। अधिकांश बसें बड़े ट्रांसपोर्टरों की हैं। इनके चालक कंपनियों के कर्मचारियों को छोड़ने के बाद बसें ब्रास मार्केट में खड़ी कर देते हैं। रूट पर चलने वाली निजी बसे ब्रास मार्केट में खड़ी करने से आम लोगों को भी परेशानी होती है। जमीन के एक हिस्से में निजी बसें खड़ी रहती हैं तो दूसरे ट्रांसपोर्टरों की कैंटर व दूसरे वाहन खड़े रहते हैं।
शहर में नहीं पार्किंग की व्यवस्था
शहर में वाहनों को खड़ा करने के लिए कही भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। नवंबर में हुई नगर परिषद हाउस की बैठक में पार्किंग को लेकर जगह चिह्नित करके व्यवस्था पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की है। पार्किंग का मामला अभी ठंडे बस्ते में जा चुका है। मेन बाजार व बास मार्केट में दुकानदारों से लेकर ग्राहकों तक के लिए अपने वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। बहर से आने वाले वाहक कही भी अपने वाहन खड़े करके चले जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। पार्किंग स्थान होने से व्यवस्था में काफी सुधार हो सकता है।
[ad_2]
Rewari News: ट्रांसपोर्टर ने ब्रास मार्केट व अनाज मंडी में बनाई निजी बसों की अवैध पार्किंग