{“_id”:”6771ada5a977e094510ec648″,”slug”:”police-got-the-recording-murder-suspected-due-to-love-affair-rohtak-news-c-17-roh1019-571292-2024-12-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: पुलिस के हाथ लगी रिकाॅर्डिंग, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कलानौर 01..कलानौर चौकी पर करवाई के लिए पहुंचे मृतक के परिजन। संवाद
कलानौर । कलानौर के प्रवीण हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस के हाथ कॉल रिकार्डिंग लगी है। वारदात की वजह प्रेम प्रसंग हो सकता है। वारदात से तीन घंटे पहले भी आरोपियों का मृतक के साथ झगड़ा हुआ है। इसके बाद घर से बुलाकर प्रवीण की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हालांकि अभी पुलिस आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है।
Trending Videos
कलानौर निवासी शारदा ने दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा प्रवीण उर्फ पिन्नी (22) अविवाहित है। शनिवार रात वह खाना खाकर बाहर घूमने गया था। रास्ते में चौपाल के पास तीन-चार युवकों ने उसके बेटे को रोक कर चाकुओं से हमला कर दिया। शोर सुनकर वह अपने पति प्रेम के साथ मौके पर पहुंची। देखा कि कलानौर निवासी आलोक, होनहार उर्फ हिमांशु व जिंदरान निवासी नोनी प्रवीण पर चाकुओं से हमला कर रहे थे। उसे व उसके पति को आता देखकर आरोपी भाग गए। जाते-जाते आरोपियों ने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। वह बेटे को लेकर सिविल अस्पताल कलानौर लेकर पहुंची, जहां से पीजीआई रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर में बेटे प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। देर रात कलानौर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
अंतिम संस्कार के बाद पुलिस चौकी पहुंचे परिजन
दोपहर रोहतक डेड हाउस से शव लेकर परिजन कलानौर पहुंचे। शव का अंतिम संस्कार करने के बाद करीब चार बजे पुलिस चौकी में पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है।
…
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया
कलानौर थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को बताया कि तीन-चार दिन से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया था। उनके हाथ एक कॉल रिकाॅर्डिंग लगी है। वारदात प्रेम प्रसंग के चलते हो सकती है। इसकी गहराई में जाने का प्रयास कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुख्ता तौर पर खुलासा हो सकेगा। पुलिस की तीन टीम आरोपियों को दबोचने के लिए दबिश दे रही हैं।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल परिजनों के अनुसार तीन आरोपियों की शिनाख्त हुई है। तीनों की धरपकड़ जारी है, आरोपियों ने वारदात को क्यों अंजाम दिया इसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा।
– सतपाल, थाना प्रभारी कलानौर
[ad_2]
Rohtak News: पुलिस के हाथ लगी रिकाॅर्डिंग, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका