in

नए साल पर वॉट्सऐप के जरिए कैसे भेजें न्यू ईयर 2025 वाले स्टीकर और GIF? ये है आसान तरीका Today Tech News

नए साल पर वॉट्सऐप के जरिए कैसे भेजें न्यू ईयर 2025 वाले स्टीकर और GIF? ये है आसान तरीका Today Tech News

[ad_1]

New Year 2025 Whatsapp Sticker: नया साल दस्तक देने के लिए तैयार है. इस स्पेशल मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए भी  शुभकामनाएं भेज सकते हैं. बता दें कि हर मौके पर वॉट्सऐप अलग-अलग स्टीकर फीचर पेश करता है. ऐसे में आज हम आपको न्यू ईयर वाला स्टीकर भेजने की ट्रिक बता रहे हैं, जिसके जरिए अपनों को वॉट्सऐप स्टीकर भेजना आसान हो जाएगा.

ज्यादातर लोग कॉल की जगह मैसेज भेजना पसंद करते हैं. ऐसे में लोग वॉट्सएप पर GIF स्टिकर (New Year 2024 WhatsApp Sticker) भेजना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसा ही ट्रिक बताएंगे, जिसके जरिए आप न्यू ईयर पर अपने करीबियों को GIF वाले स्टीकर की मदद से हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज भेज सकते हैं. आइए, जानते हैं.

डाउनलोड करें हैप्पी न्यू ईयर वाले स्टीकर

वॉट्सऐप पर हैप्पी न्यू ईयर वाले स्टीकर डाउनलोड कर आप अपनों को भेज सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर की मदद लेनी होगी. बता दें कि हर साल नए साल या किसी अन्य त्योहार के मौके पर वॉट्सएप पर नए स्टीकर्स आते हैं, जिसे यूजर्स अपनों को भेजने के लिए यूज कर सकते हैं. ऐसे आकर्षक वॉट्सएप स्टीकर्स यूजर्स को खूब पसंद भी आते हैं.

ये स्टेप्स करें फॉलो

#

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
2. इसके बाद प्ले स्टोर से स्टिकर पैक को डाउनलोड करें
3. फिर इन्हें अपने वॉट्सएप के स्टीकर मैन्यू में ऐड कर सकते हैं
4. इसके लिए  आपको वॉट्सऐप में प्लस आइकॉन पर क्लिक करना होगा
5. और यहां से वॉट्सऐप स्टीकर पैक में जोड़ पाएंगे और अपनों को न्यू ईयर न्यू ईयर वाले GIF स्टिकर भेजकर बधाई संदेश दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

अब इंसानों की भावना भी समझ पाएंगे Robot, सिर्फ छूने से लगा लेंगे फीलिंग का पता, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

[ad_2]
नए साल पर वॉट्सऐप के जरिए कैसे भेजें न्यू ईयर 2025 वाले स्टीकर और GIF? ये है आसान तरीका

#
Charkhi Dadri News: खुले में कचरा डालते पकड़े 10 दुकानदार, साढ़े 23 हजार रुपये लगाया जुर्माना  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: खुले में कचरा डालते पकड़े 10 दुकानदार, साढ़े 23 हजार रुपये लगाया जुर्माना Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रास्ता रोककर पिता-पुत्र से की मारपीट  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रास्ता रोककर पिता-पुत्र से की मारपीट Latest Haryana News