in

प्राइवेट बैंकों में धड़ाधड़ नौकरी छोड़ रहे कर्मचारी, Attrition Rate 25% उछला, जानें क्या है वजह – India TV Hindi Business News & Hub

प्राइवेट बैंकों में धड़ाधड़ नौकरी छोड़ रहे कर्मचारी, Attrition Rate 25% उछला, जानें क्या है वजह  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE प्राइवेट बैंक

बैंक में सुकून की नौकरी मानी जाती है, लेकिन यह प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के साथ नहीं है। काम के बहुत ज्यादा प्रेशर के कारण प्राइवेट सेक्टर में नौकरी छोड़ने वालों की दर (Attrition Rate) में 25% का बड़ा उछाल आया है। प्राइवेट बैंक में धड़ाधड़ नौकरी छोड़ने से बैंकों का काम काज प्रभावित हो रहा है। भारत में बैंकिंग की प्रवृत्ति और प्रगति पर नवीनतम रिपोर्ट 2023-24 से यह जानकारी मिली है।  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनिंदा प्राइवेट सेक्टर के बैंकों और स्मॉल फाइनेंस बैंकों (एसएफबी) में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर अधिक है। 

रिजर्व बैंक ने दिया निर्देश 

रिपोर्ट कहती है कि 2023-24 के दौरान निजी बैंकों के कर्मचारियों की कुल संख्या सरकारी बैंकों (पीएसबी) से अधिक हो जाएगी, लेकिन पिछले तीन वर्षों में उनके कर्मचारियों के नौकरी बदलने की दर में तेजी से वृद्धि हुई है, और यह औसतन लगभग 25 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसमें कहा गया कि इस तरह की स्थिति महत्वपूर्ण परिचालन जोखिम पैदा करती है, जिसमें ग्राहक सेवाओं में व्यवधान शामिल है। इसके अलावा संस्थागत ज्ञान की हानि और भर्ती लागत में वृद्धि होती है। बैंकों के साथ बातचीत में रिजर्व बैंक ने जोर दिया है कि कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की प्रवृत्ति को कम करना सिर्फ मानव संसाधन का काम नहीं है, बल्कि एक रणनीतिक जरूरत है। इसमें कहा गया है कि बैंकों को दीर्घकालिक कर्मचारी जुड़ाव बनाने के लिए बेहतर जुड़ाव प्रक्रिया, व्यापक प्रशिक्षण और करियर ग्रोथ्ज्ञ के अवसर प्रदान करना, संरक्षण कार्यक्रम, प्रतिस्पर्धी लाभ और सहायक कार्यस्थल संस्कृति जैसी रणनीतियों को लागू करने की आवश्यकता है। 

गोल्ड लोन पर भी आरबीआई सख्त

इसके अलावा सोने के आभूषणों और आभूषणों के बदले कर्ज देने में पाई गई कई अनियमितताओं के मद्देनजर (टॉप-अप ऋण भी शामिल) भारतीय रिजर्व बैंक ने निगरानी वाली इकाइयों को सलाह दी है कि वे गोल्ड लोन पर अपनी नीतियों, प्रक्रियाओं और व्यवहार की व्यापक समीक्षा करें, ताकि खामियों की पहचान की जा सके और समयबद्ध तरीके से उचित सुधारात्मक उपाय शुरू किए जा सकें। 

Latest Business News



[ad_2]
प्राइवेट बैंकों में धड़ाधड़ नौकरी छोड़ रहे कर्मचारी, Attrition Rate 25% उछला, जानें क्या है वजह – India TV Hindi

वो शख्स जिसकी वजह से भारत को ISRO मिला, शादी में परिवार नहीं हो पाया शामिल, जानें वजह – India TV Hindi Politics & News

वो शख्स जिसकी वजह से भारत को ISRO मिला, शादी में परिवार नहीं हो पाया शामिल, जानें वजह – India TV Hindi Politics & News

Ind vs Aus 4th Test Day 5: India loses early wickets before lunch Today Sports News

Ind vs Aus 4th Test Day 5: India loses early wickets before lunch Today Sports News