in

Fatehabad News: एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर छात्रा से ठगे 1.70 लाख रुपये Haryana Circle News

Fatehabad News: एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर छात्रा से ठगे 1.70 लाख रुपये  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। जनस्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारी की बेटी को एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये ठग लिए। इस छात्रा ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुनानकपुरा मोहल्ला निवासी जनस्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेंद्र सिंह ने साइबर अपराध थाना पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के मोबाइल फोन पर चार नवंबर को कॉल आई। इसमें आरोपियों ने बताया कि आपका चयन विस्तारा एयरलाइंस के लिए हो गया है।

Trending Videos

इसकी सुरक्षा राशि के लिए 15,000 रुपये देने होंगे। इस आधार पर बेटी ने माधवराम नाम के बैंक खाते में 15,000 रुपये डाल दिए। बीमा के नाम पर छह नवंबर को 20,550 रुपये बैंक खाते में डाले गए। आठ नवंबर को मेल आई कि बीमा आधा हुआ है। इसे पूरा कराने के लिए 20,000 रुपये रुपये और वसूले गए। केबिन अप्रूवल के नाम पर 12 नवंबर को 5,490 रुपये जमा कराए गए।

इसके बाद 19 नवंबर को 30,000 रुपये और डाले गए। 20 नवंबर को 8,110 रुपये और डलवाए गए। 22 नवंबर को 5,000 रुपये और 790 रुपये डलवाए गए। 27 नवंबर को दो बार में 22,643 रुपये और 22,645 रुपये डलवाए गए लेकिन बाद में पता चला कि नौकरी के नाम पर ठगी की गई है।

[ad_2]

Manmohan Singh: पीयू में की पढ़ाई… यहीं प्रोफेसर बन गए थे मनमोहन सिंह; यहां से था पूर्व पीएम का पुराना नाता Chandigarh News Updates

Manmohan Singh: पीयू में की पढ़ाई… यहीं प्रोफेसर बन गए थे मनमोहन सिंह; यहां से था पूर्व पीएम का पुराना नाता Chandigarh News Updates

मारुति सुजुकी ई-विटारा ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी:  कंपनी ने पहली इलेक्ट्रिक कार का बर्फ से घिरे रास्तों का टेस्ट ड्राइव वीडियो जारी किया Today Tech News

मारुति सुजुकी ई-विटारा ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी: कंपनी ने पहली इलेक्ट्रिक कार का बर्फ से घिरे रास्तों का टेस्ट ड्राइव वीडियो जारी किया Today Tech News