in

चंडीगढ़ में नए साल पर स्टॉर नाइट: बॉलीवुड सिंगर श्रेयस पुराणिक देंगे प्रस्तुति, टिकटों की ऑनलाइन-ऑफलाइन बुकिंग शुरू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में नए साल पर स्टॉर नाइट:  बॉलीवुड सिंगर श्रेयस पुराणिक देंगे प्रस्तुति, टिकटों की ऑनलाइन-ऑफलाइन बुकिंग शुरू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बॉलीवुड सिंगर और संगीतकार श्रेयस पुराणिक

#

चंडीगढ़ टूरिज्म और सिटको (CITCO) द्वारा 3 जनवरी 2025 को होटल माउंटव्यू में एक भव्य बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शहर में वीकेंड पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है।

.

कार्यक्रम में मशहूर बॉलीवुड सिंगर और संगीतकार श्रेयस पुराणिक अपनी प्रस्तुति देंगे, जिन्हें फिल्म ‘एनिमल’ और ‘सतरंगा’ से ख्याति मिली है। यह शाम लाइव परफॉर्मेंस, अनलिमिटेड स्नैक्स, बुफे और बेवरेजेस के साथ दर्शकों के लिए यादगार अनुभव होगी।

होटल माउंटव्यू के हरे-भरे लॉन और स्विमिंग पूल क्षेत्र को शानदार ढंग से सजाया गया है। इस ठंडी रात को गर्मजोशी से भरने के लिए हीटर लगाए गए हैं, जिससे मेहमान आरामदायक माहौल का आनंद ले सकें। बच्चों के लिए एक विशेष ‘किड्स ज़ोन’ भी बनाया गया है, जहां उन्हें अलग-अलग मनोरंजन विकल्प मिलेंगे। मेहमानों की सुविधा के लिए वैलेट पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

टिकटों की कीमतें इस प्रकार हैं

टिकट रेट
कपल पास 5,000 रुपए
स्टैग पास 3,000 रुपए
10 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए 1,000
10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नि:शुल्क

यहां मिलेंगे टिकट

ऑनलाइन टिकट शाउटलो और बुकमायशो पर उपलब्ध हैं। ऑफलाइन टिकट होटल माउंटव्यू, शिवालिकव्यू और पार्कव्यू से खरीदे जा सकते हैं।

सिटको के प्रबंध निदेशक हरि कल्लिकट, आईएएस ने कहा, “हम इस म्यूजिकल नाइट का आयोजन कर बेहद उत्साहित हैं। यह कार्यक्रम मनोरंजन और मस्ती से भरपूर होगा। यह चंडीगढ़ में वीकेंड पर्यटन को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों का हिस्सा है। हम सभी को आमंत्रित करते हैं कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर 2025 के पहले वीकेंड को यादगार बनाएं।”

[ad_2]
चंडीगढ़ में नए साल पर स्टॉर नाइट: बॉलीवुड सिंगर श्रेयस पुराणिक देंगे प्रस्तुति, टिकटों की ऑनलाइन-ऑफलाइन बुकिंग शुरू – Chandigarh News

WTC Final 2025 के लिए इस टीम ने किया सबसे पहले क्वालीफाई, पाकिस्तान को धूल चटाकर मारी एंट्री – India TV Hindi Today Sports News

WTC Final 2025 के लिए इस टीम ने किया सबसे पहले क्वालीफाई, पाकिस्तान को धूल चटाकर मारी एंट्री – India TV Hindi Today Sports News

अजरबैजान का रूस पर प्लेन पर फायरिंग का आरोप:  अजरबैजान के राष्ट्रपति बोले– क्रैश की असल वजह छिपाने झूठी कहानियां फैलाई, रूस गलती माने Today World News

अजरबैजान का रूस पर प्लेन पर फायरिंग का आरोप: अजरबैजान के राष्ट्रपति बोले– क्रैश की असल वजह छिपाने झूठी कहानियां फैलाई, रूस गलती माने Today World News