in

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राज कपूर, मोहम्मद रफी, एएनआर, तपन सिन्हा को कि – India TV Hindi Politics & News

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राज कपूर, मोहम्मद रफी, एएनआर, तपन सिन्हा को कि – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2024 के अपने अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा के चार दिग्गजों राज कपूर, मोहम्मद रफी, अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) और तपन सिन्हा को उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर याद किया। पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा, “वर्ष 2024 में हम फिल्म जगत की कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं। इन विभूतियों ने भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई। हमारे पूरे फिल्म जगत के लिए इन हस्तियों का जीवन प्रेरणा जैसा है। राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ से परिचित कराया।” 

रफी साहब की आवाज में जादू

मोहम्मद रफी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि रफी साहब की आवाज में वो जादू था जो हर दिल को छू लेता था। मोदी ने रफी के बारे में कहा, “उनकी आवाज अद्भुत थी। भक्ति गीत हों या रोमांटिक गीत, दर्द भरे गाने हों, हर भाव को उन्होंने अपनी आवाज से जीवंत कर दिया। एक कलाकार के रूप में उनकी महानता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज भी युवा-पीढ़ी उनके गानों को उतनी ही शिद्दत से सुनती है। यही तो है सदाबाहर कला की पहचान।” 

पीएम मोदी ने तेलुगु सिनेमा को ‘‘नयी ऊंचाइयों’’ पर ले जाने के लिए एएनआर की प्रशंसा की और कहा कि उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं एवं मूल्यों को बखूबी प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कहा, “तपन सिन्हा जी की फिल्मों ने समाज को एक नयी दृष्टि दी। उनकी फिल्मों में सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय एकता का संदेश रहता था।” हिंदी फिल्म जगत के ‘शोमैन’ कपूर और भारतीय सिनेमा के महानतम पार्श्व गायकों में से एक रफी की जन्मशती क्रमशः 14 दिसंबर और 24 दिसंबर को मनाई गई। अक्किनेनी नागेश्वर राव तेलुगु फिल्म जगत के सबसे प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे, जिन्होंने अपने सात दशक के करियर में कई ऐतिहासिक फिल्मों में अभिनय किया। राव की 20 सितंबर को 100वीं जयंती मनाई गई थी। प्रमुख बंगाली सिनेमा निर्देशकों में से एक सिन्हा की जयंती दो अक्टूबर को मनाई गई थी। (इनपुट-भाषा)

Latest India News



[ad_2]
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राज कपूर, मोहम्मद रफी, एएनआर, तपन सिन्हा को कि – India TV Hindi

South Korea Plane Crash: विमान हादसे में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 167 के पार – India TV Hindi Today World News

South Korea Plane Crash: विमान हादसे में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 167 के पार – India TV Hindi Today World News

ग्रीन फिशकट गाउन में मोरनी बनकर छाईं रूबीना दिलैक, तस्वीरें वायरल Latest Entertainment News

ग्रीन फिशकट गाउन में मोरनी बनकर छाईं रूबीना दिलैक, तस्वीरें वायरल Latest Entertainment News