in

रोहतक में धर्मांतरण विवाद: हिंदू संगठन भी पुलिस थाने में पहुंचे, बोले- नहीं किया कोई हंगामा; प्रभारी बोले… Latest Haryana News

रोहतक में धर्मांतरण विवाद: हिंदू संगठन भी पुलिस थाने में पहुंचे, बोले- नहीं किया कोई हंगामा; प्रभारी बोले…  Latest Haryana News

[ad_1]


थाने पहुंचे लोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


रोहतक के गोहाना रोड पर चार दिन पहले 25 दिसंबर को यीशु के जन्मदिन कार्यक्रम में कथित धर्मांतरण के नाम पर हुआ विवाद पुलिस थाने पहुंच गया है। कार्यक्रम के आयोजकों की शिकायत के बाद रविवार को हिंदू संगठनों के सदस्य पुरानी सब्जी मंडी थाने में पहुंचे और अपना पक्ष रखा। बोले, उनकी तरफ से कोई हंगामा नहीं किया गया।  

Trending Videos

बजरंग दल व दूसरे हिंदु संगठनों से जुड़े रोहित व सुषमा ने बताया कि 25 दिसंबर को पता चला कि गोहाना रोड स्थित शिव धर्मशाला में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से पानी पिलाकर बीमार ठीक करने का विरोध किया। अब पता चला कि आयोजकों ने उनके खिलाफ पुरानी सब्जी मंडी थाने में शिकायत दी है। थाना प्रभारी रवींद्र ने थाने में बुलाया था, जिसमें संगठनों ने लिखित में अपना पक्ष रखा है।

कुर्सी फेंकने व जबरन कार्यक्रम बंद करवाने का लगाया था आरोप

25 दिसंबर को मसीह समाज से राकेश राणा का आरोप था कि बजरंग दल व अन्य लोगों ने उनका कार्यक्रम बिगाड़ दिया। वे प्रभु के जन्मदिन पर एकजुट हुए थे। उनके जन्मदिन की खुशी मना रहे थे। इस दौरान हंगामा कर दिया। शोर मचाते हुए कार्यक्रम बंद करा दिया। यहां पिछले पांच साल से कार्यक्रम करते आ रहे हैं। कभी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। कुर्सियां इधर-उधर फेंक दी। मेहमानों के लिए बना खाना बर्बाद कर दिया।

अधिकारी के अनुसार

25 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन करने वालों ने लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। रविवार को बजरंग दल, आरएसएस व दूसरे हिंदू संगठनों के सदस्यों का बुलाया था। लिखित में बयान दर्ज कर जांच कर रहे हैं। -इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार, प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी।

[ad_2]
रोहतक में धर्मांतरण विवाद: हिंदू संगठन भी पुलिस थाने में पहुंचे, बोले- नहीं किया कोई हंगामा; प्रभारी बोले…

Why inflation will matter more in 2025: Explained Business News & Hub

Why inflation will matter more in 2025: Explained Business News & Hub

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- इंडिया पहली पारी में 369 पर ऑलआउट:  कंगारुओं को 105 रन की बढ़त, नीतीश रेड्‌डी ने 114 रन बनाए Today Sports News

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- इंडिया पहली पारी में 369 पर ऑलआउट: कंगारुओं को 105 रन की बढ़त, नीतीश रेड्‌डी ने 114 रन बनाए Today Sports News