{“_id”:”677050d15305b8a5b80260f4″,”slug”:”youth-beaten-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-128900-2024-12-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: घर लौट रहे युवक को पीटा, तीन पर केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sun, 29 Dec 2024 12:56 AM IST
रात को गांव से खेत में बने घर जा रहा था युवक, रास्ते में किया गया हमला
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। गांव पिचौपा खुर्द में घर लौट रहे एक युवक पर तीन व्यक्तियों ने हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गया। बाद में उसे उपचार के लिए गोपी सीएचसी में दाखिल करवाया गया। अब अटेला चौकी पुलिस ने घायल के बयान पर तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में घायल प्रदीप ने बताया कि वह पिचौपा खुर्द का निवासी है। खेती करता है। बुधवार को वह गांव में आया था। रात साढ़े 7 बजे वह अपने घर लौटने लगा। इसी दौरान रास्ते में कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और मारपीट करने लगे। उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग गए। जाते समय दोबारा मिलने पर मारने की धमकी दी। बाद में परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गोपी सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पर उपचार के बाद घायल ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: घर लौट रहे युवक को पीटा, तीन पर केस दर्ज