{“_id”:”677044cd844c500c8a010127″,”slug”:”hotel-operator-attacked-with-sticks-case-registered-against-six-rohtak-news-c-17-roh1019-570996-2024-12-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: होटल संचालक पर डंडों से हमला, छह पर केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
28सीटीके15…बंजरग भवन के पास होटल संचालक के साथ मारपीट करते दो युवक। संवाद
रोहतक। बजरंग भवन के नजदीक होटल संचालक पर शुक्रवार रात करीब पौने 10 बजे तीन युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि सुनारिया गांव का एक युवक दो साल पहले पैसे के लेनदेन के मामले में जेल में गया था। अब बाहर आकर जेल में रहने के नाम पर एक करोड़ रुपये मांग रहा है। मना करने पर होटल मालिक पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे तीन साथियों को भेजकर डंडों से हमला कर दिया।
Trending Videos
आर्य नगर थाने में छह युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी सुनारिया गांव के बताए जा रहे हैं। हालांकि दर्ज केस में पैसे मांगने का जिक्र नहीं है। केवल मारपीट और तोड़फोड़ की धाराएं लगाई गई हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि दर्ज शिकायत में पैसे मांगने का जिक्र नहीं किया था जबकि पीड़ित की पत्नी का कहना है कि पुलिस ने मना कर दिया।
आर्य नगर के शिवा अपार्टमेंट निवासी जसमीत सिंह ने बताया कि बजरंग भवन के नजदीक उसका होटल है। शुक्रवार रात को करीब 10 बजे दुकान पर काम कर रहा था। तभी दीपक बुधवार, रवि बुधवार व अमित राजपूत आए और उसे बाहर बुलाया। जब वह उनके पास पहुंचा तो दीपक व अमित ने अपने हाथ में लिए डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उसका साला राघव बचाव में आया तो उसके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं काउंटर पर भी डंडे मारे। आरोपी देवा बुधवार, मनदीप बुधवार व दिनेश मलिक ने तीनों को भेजा था। उसके साले को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं।
हेलमेट पहनकर निकलना, कुछ भी हो सकता है…
पीड़ित जसमीत की पत्नी एडवोकेट रीतिका ने बताया कि आरोपी फाइनेंस का काम करते हैं। कोरोना काल में पैसे फाइनेंस पर लिए थे। आरोपियों को वे अब तक 50 लाख रुपये तक दे चुके हैं। आरोपियों ने उनसे खाली चेक तक ले लिए थे। वापस मांगे तो उसके भाई से मारपीट की, अपहरण कर लिया। केस में एक आरोपी जेल चला गया था। दिवाली से पहले जेल से बाहर आया तो आते ही कॉल करके धमकी दी कि बाहर आ गया हूं, मिठाई का डिब्बा देने आऊंगा। डर के मारे वे कुछ नहीं बोले। अब लगातार धमकी दी रही हैं। पैसे दे देना, नहीं तो पूरे परिवार को हेलमेट पहनकर निकलना होगा। कहीं भी कुछ भी हो सकता है। आरोप है कि उक्त युवक ने जसमीत से कहा कि वह उनकी वजह से जेल गया है, अब जेल में रहने के नाम पर उसे एक करोड़ रुपये देने होंगे।
पुलिस बोली- पैसे का मामला दूसरा, केवल मारपीट लिखवाओ
पीड़िता का कहना है कि वे आर्य नगर थाने में लिखित शिकायत देने गए। उनसे कहा गया कि पहले पैसे के लेन देन का मामला अलग है। अब केवल दुकान पर हुई घटना की शिकायत करें।
——
पुलिस के जो शिकायत मिली, उसके आधार पर मारपीट व धमकी देने का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पैसे न देने पर धमकी देने का शिकायत में जिक्र नहीं है। फिर भी हर दृष्टिकोण से जांच कर रहे हैं।
सुलेंद्र सिंह, आर्य नगर थाना प्रभारी
[ad_2]
Rohtak News: होटल संचालक पर डंडों से हमला, छह पर केस दर्ज