{“_id”:”67704516b8170f7fc108afed”,”slug”:”emphasis-on-giving-education-to-children-based-on-experience-rewari-news-c-198-1-rew1001-213312-2024-12-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: अनुभव के आधार पर बच्चों को शिक्षा देने पर जोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अभिभावकों से बातचीत करते अध्यापक। स्रोत: स्कूल
रेवाड़ी। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शनिवार को मेगा पीटीएम (शिक्षक अभिभावक बैठक) संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के शैक्षिक स्तर को मजबूत करने पर जोर दिया गया। बताया गया कि बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों को भागीदार बनना चाहिए। सीखने की प्रक्रिया को अनुभवात्मक और अभ्यास आधारित बनाया जाना चाहिए।
Trending Videos
बैठक में शीतकालीन अवकाश में 3 से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाने पर चर्चा की गई। संवाद कार्यक्रम का आयोजन एक उत्साहपूर्ण और भागीदारी-आधारित वातावरण में किया गया। अभिभावकों और छात्रों का विद्यालयों में स्वागत किया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ बच्चों के आवधिक आकलन परिणामों पर चर्चा की। बच्चों के प्रदर्शन, सुधार के क्षेत्रों, और उनकी चुनौतियों को लेकर पारदर्शी संवाद हुआ। शिक्षकों ने अभिभावकों को विंटर पैकेट के उद्देश्य और उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए क्लस्टर मुखिया, बीआरपी और एबीआरसी ने विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया।
अभिभावकों को बच्चों को विंटर पैकेट के तहत गणित व हिंदी के गृहकार्यों को समय पर पूरा कराने, व्हाट्सएप ग्रुप में सक्रिय रहने और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को विभागीय सोशल मीडिया चैनलों से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया। इन चैनलों के माध्यम से बच्चों की शिक्षा से संबंधित सामग्री और अपडेट सांझा किए जाएंगे। संंवाद
वर्जन
संवाद मेगा पीटीएम का उद्देश्य छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षा के अवसर प्रदान करना और अभ्यास कार्यों से उनके कौशल को मजबूत करना है। संवाद निपुण हरियाणा मिशन के तहत शिक्षा के बुनियादी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सहायक सिद्ध होगा। -चरण सिंह, जिला एफएलएन समन्वयक रेवाड़ी।
28जेएनडी10: मकानों में आई दरारें। संवाद
#
[ad_2]
Rewari News: अनुभव के आधार पर बच्चों को शिक्षा देने पर जोर