in

Mahendragarh-Narnaul News: दिनभर चला बारिश को दौर, दुकानों में भी घुसा पानी haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: दिनभर चला बारिश को दौर, दुकानों में भी घुसा पानी  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर-02बरसात से जलमग्न हुई नारनौल की पार्क रोड गली। संवाद

नारनौल। शहर में वीरवार रात 12 बजे से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी पूरे दिन होती रही। इससे आमजन के कार्य भी प्रभावित हो गए। सुबह घरों के बाहर पानी भर गया। बारिश के कारण न तो बच्चे स्कूल जा पाए और न ही पूरी दुकानें खुलीं।

Trending Videos

बरसात के साथ बिजली भी गरज रही थी कि मानों कहीं पास ही गिर पड़ी हो। शहर में लगातार बारिश व बादल के गरजने से न तो बच्चे स्कूल जा पाए और न ही पूरी तरह से बाजार खुला। बारिश के चलते लोग कार्यालयों में भी समय पर नहीं पहुंच पाए। जो जहां पहुंचा वहीं का होकर रहा गया। क्योंकि बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया। बारिश के कारण वही लोग अपने घरों से निकले, जिनको बहुत जरूरी काम रहा।

बारिश ने नगर परिषद के पानी निकासी के सारे दावों की पोल खोल दी है। बारिश के कारण शहर के लगभग सभी मोहल्ले व बाजारों में पानी भर गया। शहर के पार्क गली, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रोड, बस स्टैंड के सामने और पुस्तक गली से पुल बाजार की ओर आने वाले मार्ग पर कई दुकानों में पानी घुस गया।

वहीं रेवाड़ी रोड कैलाश नगर में कई मकानों में पानी भर गया। सर्दी के मौसम में लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर जाने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शहर के मोहल्ला नलापुर, पुरानी कचेहरी, महावीर मार्ग, खड़खड़ी, पुरानी सराय, सैन चौक, मोहल्ला संघीवड़ा, मिश्रवाड़ा, सलामपुरा, देवस्थान, चांदुवाड़ा, मोहल्ला रावका, पुरानी मंडी, हुडा सेक्टर व आईटीआईट आदि स्थानों पर पानी भर गया।

इंसेट

करोड़ की लागत तैयार हो रहा छलक नाला भी हुआ लबालब

शहर में जलनिकासी के लिए करीब 32 करोड़ रुपये से तैयार हो रहा छलक नाला भी बरसात में पानी से लबालब हो गया। हालांकि इस नाले का कार्य अभी कुछ जगह अधूरा पड़ा है और इसका कार्य चल रहा है। छलक नाला पूरी तरह से तैयार नहीं होने के कारण इसमें से पानी भी ठीक तरह से नहीं निकल पाया। जिसके कारण शहर के कई मोहल्लों में पानी भर गया। पानी नाले के ऊपर से ही बहता रहा।

इंसेट

बारिश से बिजली के लगे लंबे-लंबे कट

बारिश की वजह से बिजली के लंबे-लंबे कट भी लगते रहे। शहर के कई मोहल्लों में रातभर बिजली नहीं आई। इसके बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे आई और उसके बाद भी जैसे ही बारिश तेज होती, बिजली भी गुल हो जाती। बारिश की वजह से शहरी क्षेत्र ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र भी प्रभावित रहा। निजामपुर फीडर क्षेत्र में वीरवार शाम पांच से बिजली बाधित रही। ऐसे में 24 घंटे से लाइट गायब रहने से इन्वर्टर भी लोगों के जवाब दे गए।

इंयेट

नारनौल डिपो में भी भरा पानी

मोहल्लों व गलियों के अलावा नारनौल डिपो में भी जलभराव हो गया। इससे यात्रियों को भी डिपो में जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश की वजह से यात्रियों की आवाजाही कम ही रही।

इंसेट

सुभाष स्टेडियम के पास गाड़ी का आगे का हिस्सा नाले में फंसा:

सुभाष स्टेडियम के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया। क्योंकि एक गाड़ी का आगे का हिस्सा नाले में धंस गया। वहीं कुछ जगहों पर जलभराव की वजह से बीच रास्ते में गाड़ी में बंद हो गई। इसकी वजह से वाहनों चालकों को भी परेशानी का सामना उठाना पड़ा।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: दिनभर चला बारिश को दौर, दुकानों में भी घुसा पानी

#
Bhiwani News: बठिंडा से बवानीखेड़ा तक डबल होगा रेलवे ट्रैक Latest Haryana News

Bhiwani News: बठिंडा से बवानीखेड़ा तक डबल होगा रेलवे ट्रैक Latest Haryana News

बस थोड़ा-सा इंतजार! OnePlus 13 और 13R की लॉन्चिंग से पहले कीमत हुई लीक, फीचर्स का भी चला पता Today Tech News

बस थोड़ा-सा इंतजार! OnePlus 13 और 13R की लॉन्चिंग से पहले कीमत हुई लीक, फीचर्स का भी चला पता Today Tech News