in

योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में इन नेताओं से की मुलाकात, महाकुंभ मेले का दिया निमंत्रण – India TV Hindi Politics & News

योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में इन नेताओं से की मुलाकात, महाकुंभ मेले का दिया निमंत्रण – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : X
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ 2025  का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ मेले का निमंत्रण देने के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें कुंभ मेले का निमंत्रण दिया। गृहमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की।’ इसके अलावा सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह से मुलाकात की।

सीएम योगी ने अमित शाह, रामनाथ कोविंद, जेपी नड्डा से की मुलाकात

रामनाथ कोविंद ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरे आवास पर मुझसे मिलने आए। उन्होंने मुझे आगामी महाकुंभ, एक भव्य आध्यात्मिक उत्सव में आमंत्रित किया। इसके सफल आयोजन के लिए मेरी शुभकामनाएं।’ वहीं जनरल वीके सक्सेना ने एक्स पर लिखा, ‘आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई और उन्होंने महा कुंभ का निमंत्रण दिया।’ बता दें कि महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही है। बता दें कि 13 जनवरी को महाकुंभ मेले की शुरुआत हो रही है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा महाकुंभ मेले का न्यौता सभी लोगों को दिया जा रहा है।

महाकुंभ मेले का यूपी सरकार ने दिया निमंत्रण

इससे पहले राज्य की योगी सरकार के दो मंत्री छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान राज्य सरकार के दो मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी और उन्हें महाकुंभ मेले का निमंत्रण दिया था। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने जानकारी देते हुए बताया था कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ में आने का निमंत्रण भिजवाया गया है। महाकुंभ का निमंत्रण मिलना सौभाग्य की बात है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह राज्य की जनता को यूपी सरकार का निमंत्रण है। योगी सरकार से बात कर महाकुंभ में टेंट लगाने के लिए जगह की भी मांग की जाएगी ताकि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में जाने वाले लोगों के ठहरने की वहां व्यवस्था कराई जा सके।

Latest India News



[ad_2]
योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में इन नेताओं से की मुलाकात, महाकुंभ मेले का दिया निमंत्रण – India TV Hindi

बठिंडा बस हादसे के मृतकों को 3-3 लाख:  सीएम मान ने की घोषणा; केंद्र ने बीते दिन 2-2 लाख देने का किया था ऐलान – Bathinda News Chandigarh News Updates

बठिंडा बस हादसे के मृतकों को 3-3 लाख: सीएम मान ने की घोषणा; केंद्र ने बीते दिन 2-2 लाख देने का किया था ऐलान – Bathinda News Chandigarh News Updates

सलमान खान ने जामनगर में मनाया अपना 59वां बर्थडे:  मुकेश अंबानी पत्नी नीता के साथ पहुंचे, परिवार और दोस्तों के लिए बुक की थी पूरी फ्लाइट Latest Entertainment News

सलमान खान ने जामनगर में मनाया अपना 59वां बर्थडे: मुकेश अंबानी पत्नी नीता के साथ पहुंचे, परिवार और दोस्तों के लिए बुक की थी पूरी फ्लाइट Latest Entertainment News