[ad_1]
Virat Kohli Sweet Gesture For Steve Smith: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सैम कोनस्टास और विराट कोहली आमने-सामने हो गए. इसके बाद आईसीसी ने विराट कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया. साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान को एक डीमेरिट प्वॉइंट्स मिला. लेकिन इसके दूसरे दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अलग नजारा देखने को मिला. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक बनाया. इसके बाद विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ को बधाई दी. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कुराहट थी. ऐसा लगा दोनों दिग्गज पहले दिन की घटना को भूल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. क्रिकेट फैंस का कहना है कि पहले दिन विराट कोहली युवा सैम कोनस्टास से भिड़ गए, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने स्टीव स्मिथ को शतक के बाद बधाई दी, वह लम्हा देखने लायक था.
Steve Smith Test hundred, number 34!
He brings it up in style too 🙌#AUSvIND pic.twitter.com/jRjwC6bdIZ
— 7Cricket (@7Cricket) December 27, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाया 474 रनों का स्कोर
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में शानदार शतक बनाया. स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रनों का स्कोर बनाया. स्टीव स्मिथ के अलावा सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लबुशेन ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
अब तक मेलबर्न टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 358 रन है. भारत के लिए तीसरे दिन ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक बनाया. नीतीश कुमार रेड्डी 176 गेंदों पर 105 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
कोनस्टास से पंगा तो स्मिथ के लिए प्यार! मैदान पर दिखा कोहली का अलग अंदाज