[ad_1]
तहसीलदार विजय कुमार के समक्ष नामांकन करते हुए प्रत्याशी ।
रतिया। तहसीलदार विजय कुमार व नायब तहसीलदार अशोक कुमार के समक्ष हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य चुनाव के लिए तीन आजाद प्रत्याशियों ने अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया।
शुक्रवार को वार्ड नंबर 28 के लिए इकबाल सिंह निवासी रतिया, मनजीत सिंह रतिया व वार्ड नंबर 26 के लिए बलराज सिंह भानीखेड़ा ने आजाद उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने कहा कि चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 28 दिसंबर 3 बजे तक चलेंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव 19 जनवरी होगा। मतदान का समय प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। मतदान के तुरंत बाद वोटिंग की गणना की जाएगी। इस मौके पर बीडीपीओ विकास कुमार लंग्यान, चुनाव कानूनगो सतबीर सिंह, जेई हवा सिंह, छोटू राम, मार्केट कमेटी से महेश कुमार, अवनीश गर्ग, कुलदीप सिंह, सतीश सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
[ad_2]