{“_id”:”676fea96b35840841f0786b5″,”slug”:”attempt-to-rob-a-bank-in-bhiwani-accused-arrested-has-done-degree-in-engineering-and-journalism-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: इंजीनियरिंग और पत्रकारिता की डिग्री…पढ़ाई के लिए लिया पांच लाख का लोन, बेरोजगारी ने बना दिया अपराधी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस हिरासत में आरोपी। – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
इंजीनियरिंग और पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो बेरोजगार युवक अपराधी बन गया। पढ़ाई के लिए पांच लाख रुपये का कर्ज लिया हुआ था। कर्ज चुकाने के लिए उसे और दूसरा कोई रास्ता नजर नहीं आया तो बैंक रॉबरी का का प्लान बनाया। किस्मत ने यहां भी उसका साथ नहीं दिया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। भिवानी में पंजाब एंड सिंध बैंक में सेंधमारी के आरोप में पुलिस ने दिल्ली के युवक सत्यवान (34) को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
सत्यवान पिछले एक साल से बेरोजगारी की मार झेल रहा था। उसे दिमाग में अपना कर्ज उतारने के लिए बैंक में चोरी का विचार आया। सत्यवान के सैतानी दिमाग ने अंजाम तक पहुंचाने के लिए पहले बहादुरगढ़ और फिर रोहतक शहर के कई बैंकों की रेकी भी कराई। लेकिन वहां उसे वारदात को अंजाम देने के लिए पूरा मौका नहीं मिला।
#
खाता खुलवाने के बहाने की बैंक की रैकी
इसके बाद उसने भिवानी के हांसी गेट स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ में खाली प्लाट दिखा, जिसके अंदर काफी घनी झाड़ियां थी। हिसार के बालसमंद निवासी 34 वर्षीय सत्यवान दिल्ली में किराये के मकान में रहता था। वह बैंक में चोरी के लिए भिवानी पहुंचा। उसने सात नवंबर को बैंक में अपना चालू खाता खुलवाया और रैकी भी की। उसने इस दौरान यह सटीक अंदाजा लगा लिया कि बैंक का स्ट्रांग रूम कहां पर है।
साढ़े तीन फीट की दीवार काटकर बनाई सुरंग
इसके बाद वह दीवार तोड़ने का हैमर और ड्रील मशीन साथ लाया और खाली प्लाट के अंदर झाड़ियों को काटकर एक ऐसा सुरक्षित जगह बनाई, जिससे की काम के दौरान किसी को उसके इरादों की भनक तक न लगे। रात के बजाय उसने दिन में ही अपने काम को जारी रखा, ताकि वाहनों के शोरगुल से हैमर और ड्रील मशीन की आवाज सुनाई न दे। करीब साढ़े तीन फीट तक दीवार को काटकर सुरंग बना डाली। बैंक के अंदर हिस्से में कुछ इंच जगह ही बची थी कि जिसे तोड़ने से पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
[ad_2]
Haryana: इंजीनियरिंग और पत्रकारिता की डिग्री… पढ़ाई के लिए लिया पांच लाख का लोन, बेरोजगारी और कर्ज के बोझ ने बना दिया अपराधी