[ad_1]
<p style="text-align: justify;">वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में यूट्यूब सबसे अलग है. यूजर जनरेटेड कंटेट की वजह से इस पर दुनिया का सबसे डायवर्स वीडियो कलेक्शन मिलता है. यूट्यूब पर देखने के लिए इतना कंटेट है कि कई बार यह समझ नहीं आता कि अब क्या देखा जाए. ऐसे ही यूजर्स के लिए यूट्यूब एक समाधान लेकर आ रही है. यह तब काम आएगा, जब कोई यह डिसाइड नहीं कर पाता कि इतने कंटेट में क्या देखा जाए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फ्लोटिंग एक्शन बटन की चल रही टेस्टिंग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूट्यूब ‘प्ले समथिंग’ फ्लोटिंग एक्शन बटन को टेस्ट कर रही है. इसे स्क्रीन के निचले हिस्से में स्पॉट किया गया है और इस पर टैप करते ही यूट्यूब शॉर्ट्स चलने लगते हैं. फिलहाल इस बटन पर टैप कर शॉर्ट्स चलाए जा सकते हैं, लेकिन आगे चलकर इस पर लंबी ड्यूरेशन वाले वीडियो भी दिखाए जाएंगे. गूगल लंबे समय से यूट्यूब के लिए ऐसा फीचर लाने का प्रयास कर रही है और इसे अलग-अलग रुप में टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन लोगों का काम होगा आसान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह बटन उन लोगों का काम आसान कर देगा, जिन्हें यूट्यूब पर कुछ देखना होता है, लेकिन वो यह डिसाइड नहीं कर पाते कि कौन-से वीडियो देखें. इस बटन को टैप करते ही यूट्यूब यूजर्स की पसंद से मिलते-जुलते वीडियो प्ले करना शुरू कर देगी. अभी इस फीचर की टेस्टिंग शुरुआती चरण में है. ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि इसे कब एक फीचर के तौर पर लोगों के लिए रोल आउट किया जाता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूट्यूब ने कई फीचर्स किए हैं अपडेट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ दिनों में यूट्यूब ने कई फीचर्स को अपडेट किया है. इनमें फाइन ट्यूनेबल प्लेबैक स्पीड, मिनी प्लेयर में सुधार के मल्टीटास्टिंग को बेहतर बनाना, स्लीप टाइमर के साथ बेड टाइम शेड्यूल करना और टीवी पर यूट्यूब का लुक अपग्रेड करना आदि शामिल हैं. ये सभी अपग्रेड यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लाए गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="सिर्फ 3 दिन और! फिर इन Smartphones पर नहीं चलेगा WhatsApp, यहां तुरंत चेक करें अपने फोन का नाम" href="https://www.abplive.com/technology/whatsapp-going-to-end-support-to-older-android-versions-and-smartphones-from-new-year-2851389" target="_self">सिर्फ 3 दिन और! फिर इन Smartphones पर नहीं चलेगा WhatsApp, यहां तुरंत चेक करें अपने फोन का नाम</a></strong></p>
[ad_2]
YouTube पर क्या देखें? ऐसा सोचने वाले लोगों के लिए आएगा नया फीचर, आसान हो जाएगा यह काम
in Tech