in

जालंधर में BSF की सहयोगी एजेंसियों के साथ बैठक: प्रमुख घटनाओं को लेकर हुई चर्चा, 2025 की सुरक्षा योजना की बनाई रूपरेखा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में BSF की सहयोगी एजेंसियों के साथ बैठक:  प्रमुख घटनाओं को लेकर हुई चर्चा, 2025 की सुरक्षा योजना की बनाई रूपरेखा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जालंधर में बीएसएफ द्वारा की गई मीटिंग के फोटो।

पंजाब बीएसएफ की आज जालंधर मुख्यालय में विभिन्न सहयोगी एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक हुई और समन्वय बैठक के दौरान सुरक्षा को लेकर आगे की नीति पर चर्चा की गई। ये बैठक शहर के पंजाब बीएसएफ के हैड क्वार्टर में हुई। जिसमें विभिन्न एजेंसियों के क

.

ये इस साल की आखिरी बैठक थी। वर्ष 2024 की अंतिम बैठक होने के नाते प्रतिनिधियों ने उभरते रुझानों और पैटर्न का विश्लेषण करते हुए पिछले वर्ष की प्रमुख गतिविधियों और घटनाओं पर चर्चा की और उन पर सभी एजेंसियों की राय जानी।

बीएसएफ की मीटिंग में पहुंचे विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी।

#

मीटिंग में आगामी वर्ष की चुनौतियों पर पर्चा हुई

मीटिंग में शामिल हुए सभी प्रतिनिधियों ने आगामी वर्ष में राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने आने वाली चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने के लिए उपायों, योजनाओं और रणनीतियों की रूपरेखा भी बताई। बीएसएफ का प्रयास सहयोगी एजेंसियों के साथ समन्वित संचालन और गतिविधियों का संचालन करना है। जिससे तालमेल और निर्बाध सहयोग सुनिश्चित हो सके। अधिकारियों ने कहा- देश की सुरक्षा के लिए हर सुनिश्चित कदम भी उठाए जा रहे हैं।

बता दें कि बीते कुछ माह से पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों की मूवमेंट काफी तेज हो गई है। इसे लेकर पंजाब पुलिस के साथ साथ अब भारत सरकारी की एजेंसियां भी अलर्ट पर है। क्योंकि बीते कुछ दिनों में हुई थानों पर अटैक की घटनाओं को केंद्रीय एजेंसियां भी मोनिटर कर रही हैं।

[ad_2]
जालंधर में BSF की सहयोगी एजेंसियों के साथ बैठक: प्रमुख घटनाओं को लेकर हुई चर्चा, 2025 की सुरक्षा योजना की बनाई रूपरेखा – Jalandhar News

एक्सरसाइज करेंगे तो हार्ट अटैक नहीं होगा, जानें क्या है पूरा सच? Health Updates

एक्सरसाइज करेंगे तो हार्ट अटैक नहीं होगा, जानें क्या है पूरा सच? Health Updates

Germany’s President dissolves parliament, sets national election for February 23 Today World News

Germany’s President dissolves parliament, sets national election for February 23 Today World News