{“_id”:”676cf8365fa007a4d90f0fd6″,”slug”:”land-dispute-between-two-parties-in-dadri-eight-people-injured-incident-took-place-in-kadama-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दादरी में दो पक्षों के बीच हुआ जमीनी विवाद: आठ लोग हुए घायल, कादमा में बुधवार रात हुई घटना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
मौके पर पहुंची पुलिस – फोटो : संवाद
विस्तार
#
चरखी-दादरी के कादमा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद हो गया, जिसमें आठ लोग घायल हुए हैं। झोझूकलां थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हमले में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी, डंडे, लोहे के सरिये और अन्य हथियार बरामद कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत एकत्र किए।
Trending Videos
बता दें कि कादमा गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। बुधवार रात दोनों पक्ष आमन-सामने हो गए और उनके बीच जमकर कुल्हाड़ी, डंडे व लोहे के सरिये चले। पुलिस सूत्रों की मानें तो झगड़े में एक पक्ष से पांच और दूसरे से तीन लोग घायल हो गए। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची झोझूकलां थाना पुलिस टीम ने घायलों को दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं, वीरवार सुबह एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर पड़े हथियार भी बरामद किए।
#
[ad_2]
दादरी में दो पक्षों के बीच हुआ जमीनी विवाद: आठ लोग हुए घायल, कादमा में बुधवार रात हुई घटना