in

किसान की प्रति एकड़ सात क्विंटल खरीदी जाएगी कपास : चंद्र शेखर भादू Latest Haryana News

किसान की प्रति एकड़ सात क्विंटल खरीदी जाएगी कपास : चंद्र शेखर भादू Latest Haryana News

[ad_1]


ढिगावा मंडी में कपास की सरकारी खरीद हुई शुरू। 

ढिगावा मंडी। वीरवार से ढिगावा मंडी में कपास की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। पहले दिन 200 क्विंटल कपास खरीदी गई है। खरीद सीताराम ऑयल मिल में शुरू हुई है। सीसीआई के खरीद अधिकारी चंद्रशेखर भादू ने बताया कि प्रत्येक किसान की एक एकड़ के हिसाब से 7 क्विंटल कपास खरीदी जाएगी।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि एक दिन में एक किसान की 40 क्विंटल कपास से अधिक कपास नहीं खरीदी जाएगी। अगर 40 क्विंटल से अधिक कपास किसान के पास है तो उसे अगले दिन खरीदा जाएगा। किसान को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज जानकारी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड साथ लाना होगा। कपास में नमी के अनुसार रेट अलग-अलग रहेगा।

उन्होंने बताया कि 8 प्रतिशत नमी वाली कपास 7421 रुपये, 9 प्रतिशत वाली 7346.79, 10 प्रतिशत वाली 7272.58, 11 प्रतिशत वाली 7198.37 व 12 प्रतिशत नमी वाली कपास 7124.16 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान 8 से 12 प्रतिशत नमी वाली कपास ही बिक्री केंद्र पर लेकर आए। इससे ज्यादा नमी वाली कपास को एक-दो दिन घर पर सूखा लें ताकि उन्हें यहां आकर बेचने में कोई परेशानी ना हो। कपास की खरीद पहले प्राइवेट व्यापारियों द्वारा एक की जा रही थी। सेठ मनीष गोयल ने कहा कि कपास बचने के लिए आ रहे किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच विजय, सतबीर जोगी, सुरेंद्र, महेंद्र ,सेठ मनीष गोयल, चैहड़ मौजूद थे।

[ad_2]
किसान की प्रति एकड़ सात क्विंटल खरीदी जाएगी कपास : चंद्र शेखर भादू

अधिकारी किसी भी विकास कार्य में कोताही न बरतें : किरण चौधरी Latest Haryana News

अधिकारी किसी भी विकास कार्य में कोताही न बरतें : किरण चौधरी Latest Haryana News

जिला बार चुनाव की सरगर्मी: ऐसा चुनेंगे बार प्रधान जो सभी अधिवक्ताओं के हितों की सोच के साथ आगे बढ़ाए कदम Latest Haryana News

जिला बार चुनाव की सरगर्मी: ऐसा चुनेंगे बार प्रधान जो सभी अधिवक्ताओं के हितों की सोच के साथ आगे बढ़ाए कदम Latest Haryana News