in

Hisar News: सफाई कर्मचारियों को बनाएंगे ठेकेदार, सुधारेंगे जीवन स्तर Latest Haryana News

Hisar News: सफाई कर्मचारियों को बनाएंगे ठेकेदार, सुधारेंगे जीवन स्तर  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार। मंच पर मौजूद राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार व अन्य अ​धिकारी। 

हिसार। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार वीरवार को शहर पहुंचे। इस दौरान वह सफाई कर्मचारियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार बनाकर उनका जीवन सुधारेगी। चेयरमैन ने कहा कि एक सफाई कर्मचारी का बेटा सफाई कर्मचारी ही क्यों बने।

Trending Videos

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर कोई सफाई कर्मचारी पढ़ा-लिखा है तो उसे प्रोत्साहित करें कि अगर वह अच्छा काम करेगा तो उसे पदोन्नत किया जाएगा, उनसे कंप्यूटर का कार्य करवाया जाए। चेयरमैन ने कहा कि सफाई कर्मचारी आयोग ने वेबसाइट बनवाई है। सफाई कर्मचारी इस पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

नियमित रूप से हो सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच

चेयरमैन कृष्ण कुमार ने अधिकारियों से पूछा कि सफाई कर्मचारियों को हेल्थ चेकअप कितने समय में करवाया जाता है। सफाई कर्मचारी गंदगी में काम करते हैं तो वह बीमारियां जल्द घेर लेती हैं। इस कारण से सफाई कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र भी कम है। इस पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल ने बताया कि वह समय-समय पर हेल्थ चेकअप कैंप लगवाते रहते हैं। यह सुनकर चेयरमैन ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नियमित रूप से सफाई कर्मचारियों को हेल्थ चेकअप करवाएं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी सफाई कर्मचारी को सीवर में न उतारें। सीवर की सफाई का काम मशीनों से ही करवाएं।

महिला सफाईकर्मी बोली-हाजिरी शेड तक नहीं है

चेयरमैन ने महिला सफाई कर्मचारियों से पूछा कि क्या उन्हें चेंजिंग रूम की सुविधा मिलती है। इस पर महिला कर्मचारी ने कहा कि हाजिरी शेड नहीं है। फील्ड में बाथरूम की भी सुविधा नहीं है। इस पर चेयरमैन ने संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल से इस बारे में बातचीत की। इसी बीच एक महिला कर्मी बोली कि वेतन कम है। बच्चे कैसे पढ़ाएं।

आयोग के चेयरमैन ने कहा कि अगर इस पर वह कुछ बोलेंगे तो यूनियन वाले नाराज हो जाएंगे। फिर उन्होंने कहा कि अगर यूनियन चाहती तो अब तक पेरोल वाले रेगुलर हो जाते। इनकी स्टेट कार्यकारिणी ने मुझे एक भी चिट्ठी नहीं लिखी। यह सुनकर निगम यूनियन के पूर्व प्रधान राजेश बागड़ी ने कहा कि यूनियन ने उन्हें एचएयू, झज्जर व रोहतक में चिट्ठी सौंपी थी। चेयरमैन ने कहा कि जब भी निकाय मंत्री के साथ मीटिंग हो तो मुझे एजेंडा मेल किया करो।

सरकार से सफाई कर्मी भर्ती करने की करेंगे मांग

सफाई कर्मचारियों ने कहा कि शहर का दायरा व जनसंख्या बढ़ गई है और सफाई कर्मचारी कम है। इस पर चेयरमैन ने कहा कि वह अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों का डाटा मांग रहे हैं। इस डाटा के आधार पर वह सरकार से सफाई कर्मचारियों को भर्ती करने की मांग करेंगे।

सरपंच सफाई कर्मचारियों का न करें शोषण

चेयरमैन कृष्ण कुमार ने कहा कि मुझे कुछ शिकायतें मिली हैं कि सरपंच सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। राजनीति रंजिश के कारण वह उनसे अपने घर का काम करवा रहे हैं, जो गलत है। उन्होंने बीडीपीओ से कहा कि इस बारे में सभी सरपंचों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। साथ ही सफाई कर्मचारियों से बड़े नालों की सफाई न करवाई जाए, बल्कि इन नालों की सफाई मशीनों से करवाई जाए।

चेयरमैन ने कहा कि अगर किसी गांव में सफाई कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके खाली पद को पंचायत प्रस्ताव पास करके भरवाए। इसमें प्राथमिकता उसके परिजनों को दी जाए। अग्रोहा ब्लॉक के सफाई कर्मचारियों ने कहा कि काम करने के बाद उनका वेतन काट लिया जाता है। इस पर चेयरमैन ने बीडीपीओ को इसकी जांच करवाने को कहा।

[ad_2]
Hisar News: सफाई कर्मचारियों को बनाएंगे ठेकेदार, सुधारेंगे जीवन स्तर

Mahendragarh-Narnaul News: विवाहिता की शिकायत पर पति समेत पांच पर केस  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: विवाहिता की शिकायत पर पति समेत पांच पर केस haryanacircle.com

Hisar News: सुलखनी के जलघर का फर्श छह माह में ही उखड़ा, मंत्री ने विजिलेंस जांच के दिए आदेश  Latest Haryana News

Hisar News: सुलखनी के जलघर का फर्श छह माह में ही उखड़ा, मंत्री ने विजिलेंस जांच के दिए आदेश Latest Haryana News