{“_id”:”676d8cdeef40fce79f027535″,”slug”:”activity-of-district-bar-elections-bar-head-will-be-chosen-who-will-move-forward-keeping-in-mind-the-interests-of-all-the-advocates-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127661-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जिला बार चुनाव की सरगर्मी: ऐसा चुनेंगे बार प्रधान जो सभी अधिवक्ताओं के हितों की सोच के साथ आगे बढ़ाए कदम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बैठक में मौजूद अधिवक्ता।
भिवानी। जिला बार चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इसी के साथ बार में अब चुनावी चर्चा का माहौल भी गर्म होने लगा है। फुर्सत के पलों में अधिवक्ता चुनावी चर्चा पर ही मशगूल रहते हैं। अधिवक्ताओं ने भी भावी बार प्रधान को लेकर अपनी राय दी है।
Trending Videos
अधिकांश अधिवक्ताओं का कहना है कि बार प्रधान ऐसे अधिवक्ता को चुनेंगे जो सभी अधिवक्ताओं के हितों की सोच के साथ आगे कदम बढ़ाए। हालांकि बार चुनावों में इस बार भी अधिवक्ताओं और बार से जुड़े बड़े मुद्दे ही मुखर रहेंगे। इनमें उपभोक्ता फोरम को जिला न्यायालय परिसर में लाना, अधिवक्ता चैंबर्स परिसर में बंद पड़ी लिफ्ट चालू कराना, न्यायालय परिसर में बरसाती जलभराव से निजात दिलाना मुख्य रूप से शामिल है।
आगामी 28 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कराया जाएगा। 10 जनवरी तक मतदाता सूची अपडेट की जाएगी। वहीं बार के देय भी जमा कराए जाएंगे। फिलहाल जिला न्यायालय परिसर में शीतकालीन अवकाश चल रहा है। लेकिन इस दौरान अधिवक्ता ठिठुरती ठंड में धूप का आनंद उठाते हुए चुनावी चर्चा में ही मशगूल रहते हैं।
बार चुनाव आपसी भाईचारे का चुनाव रहता है। चुनाव में भले ही किसी की हार तो किसी की जीत होती हैं, लेकिन चुनाव के अगले दिन ही सभी साथ बैठकर चुनावी थकान मिटाते हैं। भिवानी बार चुनावों में खास बात यह भी रहती है कि यहां शांतिपूर्वक माहौल में ही चुनाव होता है। इस बार भी सभी अधिवक्ता चुनावों में सक्रिय हिस्सेदारी निभाते हुए आपसी भाईचारे का परिचय देंगे।
-एडवोकेट युधिष्ठिर वत्स
बार चुनाव की तैयारियां करीब दो महीने पहले ही शुरू हो चुकी हैं। बार चुनाव उत्सव की तरह मनाया जाता है। इसमें सभी अधिवक्ता उत्साह से भाग लेते हैं। किसी के साथ कोई मनमुटाव या फिर द्वेष की भावना नहीं रहती है। हार-जीत का ज्यादा मायना नहीं रखा जाता है। सभी अधिवक्ता एकजुट रहते हैं। बार चुनावों में इस बार भी इसी तरह का माहौल देखने को मिलेगा।
-एडवोकेट हरेंद्र भालोठिया।
बार पदाधिकारी के तौर पर हमने अपने कार्यकाल में बार से जुड़ी अधिकांश मांगों को पूरा कराने का भरसक प्रयास किया है। सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर काम करते रहे हैं। हमें बार पदाधिकारी के तौर पर काम का अच्छा अनुभव मिला है।
-एडवोकेट रवि राय, उपप्रधान, भिवानी बार एसोसिएशन
[ad_2]
जिला बार चुनाव की सरगर्मी: ऐसा चुनेंगे बार प्रधान जो सभी अधिवक्ताओं के हितों की सोच के साथ आगे बढ़ाए कदम