in

Mahendragarh-Narnaul News: सीआईए टीम ने 4140 बोतल बीयर की बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सीआईए टीम ने 4140 बोतल बीयर की बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार  haryanacircle.com

[ad_1]

महेंद्रगढ़। सीआईए महेंद्रगढ़ टीम ने करीब 4140 बोतल बीयर बरामद करने का दावा किया है। बीयर कैंटर में भरी थी। सीआईए ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया।

Trending Videos

सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने देररात सूचना पर माजरा चुंगी सेहलंग रोड महेंद्रगढ़ के नजदीक कैंटर से भारी मात्रा में बीयर बरामद की किया। पुलिस ने बीयर के साथ एक आरोपी सतीश निवासी सिवाना, बवानी खेड़ा भिवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी रेवाड़ी से कैंटर में 668 पेटी बीयर लाया था, जिनमें से आरोपी ने 323 पेटी माजरा चुंगी महेंद्रगढ़ के पास वाले ठेके पर और रेलवे स्टेशन के पास वाले ठेके पर भेज दी थी। पुलिस ने आबकारी विभाग को सूचित किया। इन ठेकों पर आबकारी विभाग ने रेड कर बीयर की 323 अवैध पेटी को सीज किया है।

पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गश्त के दौरान नजदीक रेलवे फाटक पर मौजूद थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि बीयर से भरा एक कैंटर माजरा चुंगी सेहलंग रोड पर खड़ा है। सूचना पर बताए स्थान पर रेड छापा मारा गया। जहां पर ठेका शराब के सामने एक कैंटर खड़ा दिखाई दिया। चालक को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतीश बताया। कैंटर को जांच की तो उसमें बीयर भरी हुई थी। गिनती की तो 345 पेटी बीयर बरामद हुई। बरामद बीयर की चालक से परमिट व लाइसेंस मांगा तो वह पेश नहीं कर सका। पुलिस ने अवैध बीयर को कैंटर सहित जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। एक पेटी में करीब 12 बोतल बीयर होती है।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: सीआईए टीम ने 4140 बोतल बीयर की बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक…उम्र के हिसाब से किसे कितना नमक खाना चाहिए? Health Updates

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक…उम्र के हिसाब से किसे कितना नमक खाना चाहिए? Health Updates

Hisar News: ऑटो मार्केट में रोड की कारपेटिंग में आई दरार, संयुक्त आयुक्त को शिकायत  Latest Haryana News

Hisar News: ऑटो मार्केट में रोड की कारपेटिंग में आई दरार, संयुक्त आयुक्त को शिकायत Latest Haryana News