in

‘मेरी अल्लू अर्जुन से तुलना मत करिए’, क्यों अमिताभ बच्चन ने बोले ये बोल, ‘पुष्पाभाऊ’ के लिए कह दी ऐसा बात Latest Entertainment News

‘मेरी अल्लू अर्जुन से तुलना मत करिए’, क्यों अमिताभ बच्चन ने बोले ये बोल, ‘पुष्पाभाऊ’ के लिए कह दी ऐसा बात Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ‘पुष्पा 2’ के स्टार अल्लू अर्जुन के बारे में दिए गए अपने बयान के बाद सुर्खियां बटोर रहे हैं. मेगास्टार ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ की मेजबानी करते हुए स्वीकार किया कि वह अल्लू अर्जुन के बड़े फैन हैं, लेकिन वह उनके साथ तुलना नहीं चाहते.

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में भी ‘पुष्प 2’ स्टार का जिक्र एक कंटेस्टेंट ने किया, जिसके बाद ये ये सारी चर्चा शुरू हुई. दरअसल, रजनी बरनीवाल ने अमिताभ बच्चन और अल्लू अर्जुन की तारीफ की. वहीं, बिग बी ने भी कंटेस्टेंट का अल्लू अर्जुन की तरफ प्यार देखते हुए उन्हें चिढ़ाया.

‘मेरी तुलना उनसे मत कीजिए’
कंटेस्टेंट से अमिताभ ने अल्लू अर्जुन के प्रति उसकी पसंद के बारे में पूछा, जिस पर उसने जवाब दिया, ‘सर, मैं अल्लू अर्जुन और आपका दोनों की फैन हूं. जब होस्ट ने हंसते हुए कहा कि अब उसका नाम लेने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, तो उसने जोर देकर कहा कि वह दोनों को पसंद करती है. इस पर बिग बी ने कहा, ‘अल्लू अर्जुन एक बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं, और उन्हें जो पहचान मिली है, वह पूरी तरह से योग्य है. मैं भी उनका बड़ा फैन हूं. हाल ही में उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल रिलीज हुई है और अगर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो आपको जरूर देखनी चाहिए. लेकिन मेरी तुलना उनसे मत कीजिए.’

दोनों एक्टर्स में समानताएं हैं
हालांकि, कंटेस्टेंट रजनी ने जोर देकर कहा कि दोनों एक्टर्स में समानताएं हैं. वह कहती हैं, ‘आप दोनों की एंट्री अविश्वसनीय है, और आपकी शैली काफी हद तक समान है. जब आप कॉमेडी सीन करते हैं, तो आप दोनों अपने कॉलर को काटते हैं और अपनी आंखें झपकाते हैं.’ अमिताभ ने उनसे पूछा कि ऐसी कोई फिल्म बताएं, जिसमें उन्होंने ऐसा किया हो तो रजनी उनकी 1977 की क्लासिक अमर अकबर एंथनी का नाम लेती हैं और कहती हैं, ‘आप दोनों के बीच एक और समानता है – आप दोनों की आवाज में एक खास तरह की समृद्धि है. आपसे मिलकर मेरा सपना पूरा हो गया है. अब मुझे बस अल्लू अर्जुन से मिलना है.’

पहले भी बिग बी कर चुके हैं अल्लू अर्जुन की तारीफ
यह पहली बार नहीं है जब ‘कल्कि 2898 एडी’ स्टार ने अल्लू अर्जुन की तारीफ की है. 2021 की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘क्या यह एक प्यारी फिल्म नहीं है? उनकी एक्टिंग शानदार थी. अपने जीवन में पहली बार मैंने देखा कि एक चप्पल उतरकर वायरल हो गई. यह डांस करते समय उतर गई थी.’

भगदड़ मामला
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर, 2024 को एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें उनके निवास से उठाया गया और फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत दी गई. हालांकि, कागजी कार्यवाही में देरी के कारण उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी. इस सप्ताह की शुरुआत में, अल्लू अर्जुन से हैदराबाद पुलिस ने भी मामले के संबंध में पूछताछ की. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी एक्टर की अंतरिम जमानत के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं. उनका दावा है कि अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को थिएटर छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, जिससे बाद में भगदड़ मच गई. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अल्लू अर्जुन ने कहा कि पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत और उसके बेटे के घायल होने की घटना पूरी तरह से एक दुर्घटना थी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया.

Tags: Allu Arjun, Amitabh bachchan

[ad_2]
‘मेरी अल्लू अर्जुन से तुलना मत करिए’, क्यों अमिताभ बच्चन ने बोले ये बोल, ‘पुष्पाभाऊ’ के लिए कह दी ऐसा बात

पेपर लीक का छात्रों की मेंटल हेल्थ पर क्या पड़ता है असर, हैरान रह जाएंगे आप –  BPSC पेपर लीक Health Updates

पेपर लीक का छात्रों की मेंटल हेल्थ पर क्या पड़ता है असर, हैरान रह जाएंगे आप – BPSC पेपर लीक Health Updates

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर अखिलेश और ओवैसी ने जताया शोक, जानिए कैसे किया याद – India TV Hindi Politics & News

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर अखिलेश और ओवैसी ने जताया शोक, जानिए कैसे किया याद – India TV Hindi Politics & News