{“_id”:”676d8d12dc31258193018896″,”slug”:”750-students-took-part-in-pebble-decoration-competition-on-the-first-day-of-swadeshi-fair-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127663-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: स्वदेशी मेले के पहले दिन कंकड़ सजाओ प्रतियोगिता में 750 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सेठ किरोड़ीमल पार्क में चार दिवसीय स्वदेशी मेले के अवसर पर आयोजित यज्ञ में आहुति डालते स्वदेशी
भिवानी। स्वदेशी उद्योग, व्यापार एवं वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच की ओर से सेठ किरोड़ीमल पार्क में चार दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वावलंबी भारत अभियान हरियाणा के प्रांत समन्यवक डाॅ. वेदप्रकाश लोहाच एवं विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रदीप बंसल ने शिरकत की।
Trending Videos
मेले के पहले दिन विद्यार्थियों की कंकड़ सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के करीबन 750 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
मेले में बतौर मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच की प्रांत सह संयोजिका डाॅ. सुनीता भरतवाल पहुंची। इस मौके पर सान्निध्य हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। स्वदेशी मेले की शुरुआत विवेकानंद छात्रावास के बच्चों द्वारा हवन में आहुति डालकर किया। स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह संयोजक विनय सिंघल स्वदेशी मेले का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ लोग स्वरोजगार से जुड़ेंगे। इससे बेरोजगारी की समस्या खत्म होने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि इस मेले में राष्ट्रीय प्रदर्शनी, स्वदेशी वस्तुओं की स्टालें, स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉलें, भारतीय संस्कृति की झलक, महिलाओं एवं बच्चों के खेल सहित अन्य स्टालें भी लगाई गई है। लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं द्वारा भी निशुल्क तौर पर स्टॉलें लगाई गईं।
इसके अलावा मेहंदी, दीप सजाओं, रंग भरो, कुकिंग विद आउट फयर, लोक नृत्य, पारंपरिक परिधान, लघु नाटिका जैसी 10 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्यवक अमित बंसल मुंढ़ालिया, धीरज सोन, विनय सिंगल, अमित बंसल मुंढ़ालिया, राजीव मित्तल, रोहित डुडेजा मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: स्वदेशी मेले के पहले दिन कंकड़ सजाओ प्रतियोगिता में 750 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा