{“_id”:”676e4c5f9fb90333a8006147″,”slug”:”former-cm-om-prakash-s-asthi-kalash-yatra-begins-will-cover-21-districts-in-three-days-2024-12-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: पूर्व सीएम ओमप्रकाश की अस्थि कलश यात्रा शुरू, तीन दिनों में 21 जिलों का सफर करेगी तय, देखें शेड्यूल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्व.ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा – फोटो : संवाद
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो स्व.ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार को फतेहाबाद पहुंची। इनेलो के डबवाली से विधायक आदित्य देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री के पोते एवं रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला और इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा की अगुवाई में यह अस्थि कलश यात्रा फतेहाबाद पहुंची। इस दौरान इनेलो कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Trending Videos
इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता व फतेहाबाद जिला प्रभारी उमेद लोहान ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में इनेलो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर की विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने भी भाग लेकर पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला का फतेहाबाद जिले से विशेष लगाव था और यहां काफी संख्या में लोग उनसे जुड़े रहे हैं।
लोहान ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला के निधन से प्रदेशभर के लोगों में शोक की लहर है और उन्हें अपने प्रिय नेता से बिछुड़ने का गम है। आज भले ही शारीरिक तौर पर ओमप्रकाश चौटाला हमारे बीच नहीं है, लेकिन वे सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद के बाद यात्रा हिसार पहुंचेंगी। इस तरह एक दिन में सात जिलों में यात्रा जाएगी। 29 दिसंबर को यात्रा का समापन पंचकुला में होगा। एक कलश को जिले की पवित्र नदी या सरोवर में विसर्जित भी किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता, जिलाध्यक्ष बलविंद्र कैरों, सुमनलता सिवाच सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।