in

Hisar News: मेहंदी रचाओ व एकल गीत गान प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा Latest Haryana News

Hisar News: मेहंदी रचाओ व एकल गीत गान प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार स्वदेशी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं। 

हिसार। पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग ने संस्कृति को नई उमंग व तरंग देने का काम किया। श्री प्रभुभक्त संकीर्तन मंडल ने सत्संग कर श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया। मंडल के प्रधान प्रो. दीपक कुमार, गायिका किशोरी पलक, कृष्ण बोस, काकुल कौशिक व सुमित मित्तल ने भजन गाकर समा बांध दिया।

Trending Videos

27 दिसंबर को हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार महावीर गुड्डू बम लहरी व अन्य प्रस्तुतियों से धमाल मचाएंगे। वीरवार को स्वदेशी मेले में आयोजित मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता व एकल गीत गायन स्पर्धा में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इन स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को 2100 रुपये प्रथम पुरस्कार, द्वितीय को 1100 रुपये और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 750 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ हर प्रतिभागी को उपहार व प्रमाण-पत्र भी दिया गया।

स्वदेशी मेले के संयोजक अनिल गोयल ने बताया कि 29 दिसंबर तक चलने वाले मेले में में स्वदेशी उत्पादों का बाजार सजाया गया है। यहां पर रसोई में इस्तेमाल होने वाली रोजमर्रा की सामग्री के साथ-साथ, बिस्कुट, अचार, तिल से बनी मिठाइयां एवं वस्त्र व गृह साज-सज्जा की समस्त सामग्री की स्टॉल उपलब्ध हैं। वहीं यहां पर खानपान व चटपटे व्यंजनों की स्टॉल भी दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। इसके साथ-साथ ऊंट की सवारी करके बच्चे खूब आनंद उठा रहे हैं। स्कूली विद्यार्थी मेले में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं। विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थी हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अवलोकन किया । स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख दीपक शर्मा प्रदीप ने मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण पोपली, संजीव रेवड़ी, रामचंद्र गुप्ता, मनोज बुड़ाकिया, कृष्ण बिश्नोई, अनिल मानी, पवन खारियावाले व धर्मवीर रतेरिया विशेष रूप से मौजूद रहे।

आज यह रहेगा कार्यक्रम शुक्रवार 27 दिसंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से समरसता महायज्ञ से स्वदेशी मेले की शुरुआत की जाएगी। प्रात: 10 बजे स्कूली विद्यार्थियों के लिए समूह नृत्य व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार महावीर गुड्डू बम लहरी की विशेष प्रस्तुति देंगे। सायं 5 बजे हरियाणवी कला परिषद की ओर से हरियाणवी धमाल का आयोजन किया जाएगा और हरियाणवी गायक बाली शर्मा अपनी गायकी से समा बांधेंगे।

[ad_2]
Hisar News: मेहंदी रचाओ व एकल गीत गान प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

IND vs AUS Melbourne Test Day 2 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311 रन – India TV Hindi Today Sports News

IND vs AUS Melbourne Test Day 2 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311 रन – India TV Hindi Today Sports News

इस बार न्यू ईयर पार्टी बिना शराब के:  शराब नहीं पिएंगे तो होंगी ये 10 चीजें, आपका लिवर कहेगा ‘थैंक्यू’ Health Updates

इस बार न्यू ईयर पार्टी बिना शराब के: शराब नहीं पिएंगे तो होंगी ये 10 चीजें, आपका लिवर कहेगा ‘थैंक्यू’ Health Updates