{“_id”:”676c6bc7f7209bfcfe08e9d6″,”slug”:”16-devotees-had-left-the-bus-in-nainital-and-got-down-bhiwani-news-c-21-hsr1027-531822-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: नैनीताल में बस छोड़ उतर गए थे 16 श्रद्धालु”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नैनीताल बाबा के दर्शन करने गए,आपबीती बताते श्रद्धालु।
भिवानी। नैनीताल के समीप कैची धाम में नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई। गनीमत है कि भिवानी जिले के 16 श्रद्धालु हादसे से पहले बस से उतर गए थे। वहीं, हादसे में किसी अन्य जिले के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 17 से अधिक घायल हो गए। यह बात जब उन श्रद्धालुओं को पता चली तो वे खुद की जान बची पाकर सुकून महसूस करने लगे।
Trending Videos
भिवानी निवासी वीरेंद्र तंवर उर्फ सिकन और अवधेश परमार उर्फ सिटी ने बताया कि भिवानी से 16 श्रद्धालु नैनीताल में नीम करोली बाबा के दर्शनों के लिए मंगलवार को आए थे। बुधवार सुबह बाबा के दर्शन करने के बाद होटल से खाना खाकर बस में सवार होने लगे। इसी दौरान दो श्रद्धालु जहां ठहरे थे, वहीं पर अपना सामान भूल गए थे। वे अपना सामान लेने होटल में चले गए। इस दौरान भिवानी से गए अन्य यात्री भी उस बस से नीचे उतर उनके आने का इंतजार करने लगे।
सभी यात्री एक साथ जाना चाहते थे। इसलिए उस बस को जाने दिया। थोड़ी देर बाद वह बस पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन की मौत और 17 लोगों के जख्मी होने की पुष्टि की खबर उन्हें मिली तो वे भी सहम गए और इस हादसे का शिकार होने से खुद को सुरक्षित देख भगवान का शुक्रिया अदा करने लगे।
THAR SUV बनी आग का गोला
THAR SUV बनी आग का गोला
THAR SUV बनी आग का गोला
[ad_2]
Bhiwani News: नैनीताल में बस छोड़ उतर गए थे 16 श्रद्धालु