in

शिकागो में विमान के पहिये में अचानक निकला मुर्दा, देखते ही यात्रियों की अटक गई सांसें – India TV Hindi Today World News

शिकागो में विमान के पहिये में अचानक निकला मुर्दा, देखते ही यात्रियों की अटक गई सांसें – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
प्लेन के पहिये में मिला शव। (फाइल)

काहुलुई (हवाई): अमेरिका के शिकागो में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान के पहिये में अचानक एक मुर्दा नजर आया। यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह घटना शिकागो से हवाई के माउई द्वीप में पहुंचे एक विमान में हुई। इसके ‘व्हील वेल’ में शव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह देखकर हैरान है कि विमान के पहिये में व्यक्ति कैसे पहुंचा और उसकी मौत भला कैसे हुई? विमानन कंपनी और पुलिस विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। ‘व्हील वेल’ विमान के नीचे की ओर बनी वह खाली जगह होती जिसमें विमान के पहिए उड़ान भरने के बाद बंद होकर पहुंचते हैं।

Iघटना के बाद विमानन कंपनी ‘यूनाइटेड एयरलाइंस’ ने ईमेल से भेजे एक बयान में बताया कि शिकागो से मंगलवार को काहुलुई हवाई अड्डे पर पहुंची उड़ान संख्या-202 के ‘व्हील वेल’ में शव मिला। यह देखकर यात्रियों समेत एयरपोर्ट स्टाफ और सुरक्षा एजेंसियां भी भौचक्की रह गईं। विमानन कंपनी ने बताया कि ‘बोइंग 787-10’ के ‘व्हील वेल’ में केवल विमान के बाहर से ही पहुंचना संभव है और यह स्पष्ट नहीं है कि वह व्यक्ति इसमें कैसे पहुंचा होगा। माउई पुलिस ने ईमेल से भेजे बयान में कहा कि वह विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिलने के मामले की गहन जांच कर रही है। (एपी)

कैसे हुई व्यक्ति की मौत

पुलिस सबसे ज्यादा इस बात से हैरान है कि वह व्यक्ति विमान के पहिये के बीच कैसे घुस गया और उसकी मौत कैसे हुई। क्योंकि विमान के बाहर से ही वहां पहुंचा जा सकता है। व्यक्ति को पहिये के नीचे पहुंचते कैसे कोई नहीं देख सका। इस घटना से सुरक्षा को लेकर भी तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें

सीरिया में सत्ता पर काबिज सशस्त्र विद्रोहियों और असद समर्थकों में संघर्ष तेज, 6 लड़ाकों की मौत


 

 

Latest World News



[ad_2]
शिकागो में विमान के पहिये में अचानक निकला मुर्दा, देखते ही यात्रियों की अटक गई सांसें – India TV Hindi

Mahendragarh-Narnaul News: साहिबजादों के बलिदान को नमन किया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: साहिबजादों के बलिदान को नमन किया haryanacircle.com

गाड़ियां खरीदने में छत्तीसगढ बना No.1, 35 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़ा पीछे – India TV Hindi Business News & Hub

गाड़ियां खरीदने में छत्तीसगढ बना No.1, 35 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़ा पीछे – India TV Hindi Business News & Hub