{“_id”:”676ca3aec18a3f13bc0485bd”,”slug”:”274-lakh-rupees-along-with-224-grams-of-ganja-recovered-from-the-woman-hisar-news-c-21-hsr1020-531972-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: पुलिस की टीमों ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान, महिला से 224 ग्राम गांजा समेत 2.74 लाख रुपये बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार की आंबेडकर बस्ती में तलाशी अभियान चलाते पुलिस कर्मी।
हिसार। जिला पुलिस ने नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ बुधवार को स्पेशल सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में नशा निरोधक पुलिस टीम, स्टेट नारकोटिक्स टीम और डॉग स्क्वाड की टीम शामिल थी। टीम ने आंबेडकर बस्ती से एक महिला से 224 ग्राम गांजा और 2.74 लाख रुपये बरामद किए।
Trending Videos
पुलिस ने महिला के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। नशा निरोधक टीम के प्रभारी उप निरीक्षक इंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों ने आंबेडकर बस्ती में संदिग्ध जगहों पर छापामार कार्रवाई कर लोगों से पूछताछ की। डॉग स्क्वाड टीम ने भी चप्पे-चप्पे की जांच की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियान के दौरान आंबेडकर बस्ती में रहने वाली महिला तन्नू से 224 ग्राम गांजा और 2.74 लाख रुपये बरामद किए। बरामद राशि के बारे पूछताछ करने पर पता चला कि ये राशि नशीला पदार्थ बेच कर एकत्रित की गई है।
उन्होंने बताया कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील है कि अगर अपने आस-पास कोई आपराधिक गतिविधि चला रहा है, तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। ताकि उस पर तत्काल कार्रवाई हो सके।
2.38 ग्राम हेरोइन सहित महिला गिरफ्तार
हिसार। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिसार टीम ने आंबेडकर बस्ती से एक महिला को 2.38 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यूनिट प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि उप निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में टीम आंबेडकर बस्ती में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली की आंबेडकर बस्ती निवासी बिमला नशीला पदार्थ बेचने का काम करती है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और शक के आधार पर महिला बिमला की तलाशी ली तो उसके पास से 2.38 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया पूछताछ में सामने आया कि महिला काफी समय से नशीले पदार्थ बेचती आ रही है। आरोपी महिला से मुख्य सप्लायर के बारे में जानकारी ली जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की अगर कोई बेचता हुआ दिखाई दे तो टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर संपर्क करें। सूचना देने वाले का नाम उजागर नहीं किया जाएगा।
राजकुमार शर्मा सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर।संवाद
राजकुमार शर्मा सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर।संवाद
राजकुमार शर्मा सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर।संवाद
राजकुमार शर्मा सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर।संवाद
[ad_2]
Hisar News: पुलिस की टीमों ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान, महिला से 224 ग्राम गांजा समेत 2.74 लाख रुपये बरामद