in

सुशासन दिवस : सरकार का प्रयास लोगों को सरल तरीके से दिए जाए योजनाओं का लाभ- राव नरबीर सिंह Latest Haryana News

सुशासन दिवस : सरकार का प्रयास लोगों को सरल तरीके से दिए जाए योजनाओं का लाभ-  राव नरबीर सिंह  Latest Haryana News

[ad_1]

सराहनीय कार्य करने के लिए तीन विभागों को दिए गए इनाम व प्रशस्ति पत्र

Trending Videos

ऑनलाइन तरीके से योजनाओं का लाभ देने से भ्रष्टाचार पर लगी रोक

संवाद न्यूज एजेंसी

नूंह। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन तरीके से लाभ दिया जा रहा है, जिससे काफी बड़े स्तर पर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगी है। सरकार का प्रयास है कि ई-गवर्नेंस के माध्यम से लोगों को जल्द व सरल तरीके से सरकार की योजनाओं को लाभ दिया जाए।

राव नरबीर सिंह बुधवार को जिलास्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मंत्री ने सभी को सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय का जन्म दिवस है, जिसे सरकार ने वर्ष 2014 में सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अटल जी की सुशासन की परिकल्पना को सही मायने में चरितार्थ किया जा रहा है। बड़े विभागों में कर्मचारियों की आनलाइन ट्रांसफर नीति सुशासन व्यवस्था का बेहतर उदाहरण है। आज घर बैठे लोगों को अटल सेवा केंद्रों व गांवों के नागरिक सेवा केंद्रों से सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है। आज अमेरिका से लेकर विश्व का हर छोटा-बड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना कर रहा है। प्रदेश में किसानों की 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। पराली जलाने को कम करने के लिए किसानों को प्रति एकड़ 1500 रुपये और रेड जोन से ग्रीन जोन बनने वाली पंचायतों को 1.5 लाख रुपये की वार्षिक प्रोत्साहन राशि देने का संकल्प लिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में युवाओं को पारदर्शी आधार पर मेरिट आधार पर बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी देकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक मिसाल पेश की है। नए मंत्रीमंडल के गठन के साथ ही 24 हजार युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची के ग्रुप-सी की पक्की सरकारी नौकरियां दी गईं। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। हरियाणा की कैबिनेट में भी दो युवा महिलाओं को जगह दी गई है, इतना ही नहीं प्रदेश की राज्यसभा की पांच सीटों में से पहली बार दो महिलाओं को राज्यसभा में भेजा गया है। सरकार का छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के कल्याण के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग कल्याण बोर्ड बनाने का संकल्प लिया है। दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण पठन सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक मोबाइल लाइब्रेरी बनाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये की मुफ्त इलाज सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में 70 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति, चाहे वह किसी भी आय वर्ग का हो, के लिए पांच लाख रुपये की मुफ्त इलाज सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। यह हरियाणा में भी सरकार ने लागू करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने बीमा सखी योजना की शुरुआत ऐतिहासिक नगरी पानीपत से 9 दिसंबर 2024 को की है। बीमा सखी योजना के तहत 3 सालों में 2 लाख बीमा सखी बनाने का लक्ष्य रहेगा। सरकार का प्रयास है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास उपलब्ध करवाए जाएं। सरकार का हिसार में औद्योगिक क्लस्टर स्थापित करने का संकल्प है और हिसार हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय कार्गों हब के रूप में विस्तारित किया जाएगा।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री का स्वागत किया व जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन लोगों के हित कार्यों में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस को सार्थक बनाने के लिए जिला प्रशासन के सभी विभाग मिलकर तालमेल से कार्य करेंगे और सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्य करेंगे।

जिलास्तरीय अवॉर्ड से किया सम्मानित

मंत्री ने सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय तीन अवॉर्ड दिए, जिसमें निपुण योजना में सराहनीय कार्य करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, बीईओ गीता कुमारी, एफएलएन कॉर्डिनेटर कुसुम मलिक को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र व शील्ड, नूंह में पेयजल आपूर्ति के लिए बेहतर कार्य करने, फ्लो मीटर लगाने संबंधी सराहनीय कार्य करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन प्रदीप कुमार को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र व शील्ड दी गई। इसके अलावा लोकसभा व विधानसभा आम चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के नायब तहसीलदार चुनाव राजेंद्र हुड्डा व उनके कार्यालय की टीम को तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान की गई।

इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह, जिला नगर आयुक्त सुशील मलिक, सीईओ अमित कुमार, जिला नगरपरिषद चेयरमैन संजय मनोचा, गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, जाहिद हुसैन, आलम मुंडल, जसवंत गोयल, गंगादान, आजाद मोहम्मद, जीएस मलिक, डा. सुरेश बघेल, योगेश तंवर, नरेंद्र शर्मा सहित आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
सुशासन दिवस : सरकार का प्रयास लोगों को सरल तरीके से दिए जाए योजनाओं का लाभ- राव नरबीर सिंह

भास्कर अपडेट्स:  जापान एयरलाइंस के सिस्टम पर साइबर अटैक, एयरलाइन ने टिकटों की बिक्री रोकी; कई उड़ानें प्रभावित Today World News

भास्कर अपडेट्स: जापान एयरलाइंस के सिस्टम पर साइबर अटैक, एयरलाइन ने टिकटों की बिक्री रोकी; कई उड़ानें प्रभावित Today World News

गांव रवां में गिरे पहाड़ के मामले में होगी उचित कार्रवाई :  मंत्री राव नरबीर सिंह  Latest Haryana News

गांव रवां में गिरे पहाड़ के मामले में होगी उचित कार्रवाई : मंत्री राव नरबीर सिंह Latest Haryana News