{“_id”:”676b53fe29879e8d310e561f”,”slug”:”one-dead-three-injured-in-vehicle-collision-narnol-news-c-196-1-nnl1004-119532-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: वाहनों की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर- 03दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन। – फोटो : वृंदावन में देवरहा बाबा की जलसमाधि के दौरान मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी व अन्य। फाइल फोटो
नारनौल। क्षेत्र में 152 डी नेशनल हाईवे पर एक ट्राले ने दो गाड़ियों को टक्कर मार दी। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो तीन व्यक्ति घायल हो गए। हादसा सोमवार रात करीब दस बजे हुआ।
Trending Videos
चरखी दादरी के छपार गांव के सत्यवान ने बताया कि वह अपनी कार से पंजाब के अबोहर जिले के मौजगढ़ गांव के सुभाष चंद के साथ जयपुर से भिवानी जा रहे थे। सोमवार रात करीब दस बजे वह 152-डी पर गांव सलूनी के पास पहुंचे। इसी बीच सड़क पर एक ट्राला खड़ा था। वहीं पहली लाइन में भी ट्रॉला चल रहा था। इसकी वजह से वह अपनी गाड़ी बीच की लाइन में चला रहा था। उसके आगे भी एक ट्राॅला चल रहा था। वहीं उसकी गाड़ी के पीछे एक अन्य कार रही थी।
इस दौरान एक ट्राॅला चालक ने दूसरी कार को टक्कर मारी, फिर उसकी कार को भी टक्कर मार दी। इससे उसकी गाड़ी आगे चल रहे ट्राॅला के पिछले हिस्से में फंस गई। इस हादसे में उसकी व पीछे चल रही गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्हें अन्य गाड़ी चालकों व सवारियों ने गाड़ी से बाहर निकाला और नारनौल के नागरिक अस्पताल भेजा। इस घटना में उसे कई जगह चोट लगी। वहीं उसके साथी सुभाष चंद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी कार में बैठे लोगों को भी चोट लगी। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: वाहनों की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल