[ad_1]
नारनौल में सुबह से घना कोहरा छाया रहा है। इसकी वजह से वाहनों की गति पर भी अंकुश लग गया है। वहीं घना कोहरा होने से 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही है। वीरवार को भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश होने की संभावना बन रही है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि सुबह से शाम तक बादल वाही और कोहरा छाया रहने से दिन के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं। आने वाले दो तीन दिनों तक एक बार फिर से कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति और सुबह के घंटों में कोहरा देखने को मिलेगा।
26 दिसंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में फिर से मौसम में बदलाव बारिश बूंदा-बांदी मावठ बादलों की आवाजाही, देखने को मिलेगी।
इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने संपूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। नारनौल में बुधवार को 6.8 डिग्री सेल्सियस के रूप में दर्ज किया गया।
[ad_2]
VIDEO : नारनौल में कोहरे ने वाहनों की रोकी रफ्तार, 50 मीटर से भी कम रही दृश्यता