{“_id”:”676af2eff2a84e9d9e04d4a4″,”slug”:”court-activity-intensified-regarding-bar-elections-voter-list-will-be-updated-by-january-11-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127574-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कोर्ट: बार चुनावों को लेकर तेज हुई सरगर्मी, 11 जनवरी तक अपडेट होगी मतदाता सूची”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Tue, 24 Dec 2024 11:49 PM IST
भिवानी। जिला बार चुनावों ने सर्दी के मौसम में भी गर्माहट बढ़ा दी है। सरगर्मी तेज होने की वजह से अधिवक्ता भी चुनावी चर्चा में मशगूल रहते हैं। वही 11 जनवरी तक बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर मतदाता सूची अपडेट हो पाएगी। हालांकि 10 जनवरी तक अधिवक्ताओं को अपना मतदान करने संबंधी शपथ पत्र देना होगा और इसी के साथ बार में अपना सालाना बकाया शुल्क भी जमा कराना होगा। इसके बाद ही अधिवक्ता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले पाएंगे।
Trending Videos
बार एसोसिएशन का चुनाव 28 फरवरी को होगा। बार चुनाव का शेड्यूल जारी होने के बाद से ही जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बीच चुनावी माहौल काफी गर्मा गया है। हालांकि इस बार चुनाव में काफी नए चेहरे सामने आएंगे। क्योंकि लगातार चार बार विजेता रह चुके बार प्रधान एडवोकेट सत्यजीत पिलानिया इस बार भी बार काउंसिल के चुनाव में भाग्य आजमा सकते हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने पूरी तरह से अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि बार प्रधान के लिए कई नए नाम सामने आएंगे। इनमें बार चुनावों को लेकर मुकाबला काफी दिलचस्प बनेगा।
[ad_2]
कोर्ट: बार चुनावों को लेकर तेज हुई सरगर्मी, 11 जनवरी तक अपडेट होगी मतदाता सूची