in

BSNL का धमाका, 100 रुपये महीने से कम खर्च में साल भर एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel हुए परेशान – India TV Hindi Today Tech News

BSNL का धमाका, 100 रुपये महीने से कम खर्च में साल भर एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel हुए परेशान – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
बीएसएनएल 4जी

BSNL ने एक बार फिर से निजी कंपनियों Airtel, Jio और Voda के यूजर्स कम करने की प्लानिंग कर ली है। कंपनी जल्द ही अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने वाली है। इसके लिए सरकारी कंपनी ने TCS के साथ हाथ मिलाया है। टाटा की आईटी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड की 4G/5G सर्विस रोल आउट करने का बीड़ा उठाया है। TCS ने हाल ही में कहा है कि जल्द ही बीएसएनएल यूजर्स को 4G/5G सर्विस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने 60 हजार से ज्यादा नए 4G टावर लगा दिए हैं, ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलती रहे।

जुलाई में रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद से BSNL के यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं। अक्टूबर में कंपनी ने 3.5 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं और अपना यूजरबेस 10 करोड़ के करीब पहुंचा दिया है। निजी कंपनियों के महंगे प्लान की वजह से ज्यादातर यूजर्स BSNL में अपना नंबर स्विच कर रहे हैं। कंपनी ने पिछले दिनों 365 दिन वाला एक और सस्ता प्लान पेश किया है।

365 दिन वाला नया प्लान

BSNL का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 1198 रुपये की कीमत में आता है। इसमें यूजर्स को पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो हर महीने यूजर्स को 300 मिनट फ्री कॉलिंग का लाभ दिया जाता है। यही नहीं, यूजर्स को इसमें हर महीने 3GB डेटा और पूरे महीने के लिए 30 फ्री SMS का लाभ दिया जाएगा। BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स की सुविधा मिलेगी।

भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो BSNL का सिम सेकेंडरी नंबर के तौर पर यूज करते हैं और अपना नंबर पूरे साल भर के लिए एक्टिव रखना चाहते हैं। BSNL के पास इसके अलावा 300, 336 और 395 दिन वाले लंबी वैलिडिटी के रिचार्ज प्लान हैं। इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा आदि का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें – Vivo ने चुपके से लॉन्च किया 5500mAh बैटरी वाला धांसू 5G स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जान लें कीमत



[ad_2]
BSNL का धमाका, 100 रुपये महीने से कम खर्च में साल भर एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel हुए परेशान – India TV Hindi

नवनीत गुर्जर का कॉलम:  संघ प्रमुख के बयान को न विपक्ष समझ पाया, न ही पक्ष के प्रवक्ता लोग! Politics & News

नवनीत गुर्जर का कॉलम: संघ प्रमुख के बयान को न विपक्ष समझ पाया, न ही पक्ष के प्रवक्ता लोग! Politics & News

Fatehabad News: पेड़ पर फंदे से लटका व्यक्ति, 8 लोगों पर केस दर्ज  Haryana Circle News

Fatehabad News: पेड़ पर फंदे से लटका व्यक्ति, 8 लोगों पर केस दर्ज Haryana Circle News