in

मोहाली के उद्योगपति से 11 लाख की ठगी: उज्बेकिस्तान भेजा जाना था गन्ने का बीज, मुंबई की लॉजिस्टिक्स कंपनी निदेशकों पर FIR – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली के उद्योगपति से 11 लाख की ठगी:  उज्बेकिस्तान भेजा जाना था गन्ने का बीज, मुंबई की लॉजिस्टिक्स कंपनी निदेशकों पर FIR – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के मोहाली में गन्ने का बीज उज्बेकिस्तान भेजने के नाम पर खरड़ निवासी एक उद्योगपति से 11 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद एसएसपी मोहाली के आदेश पर खरड़ा थाना पुलिस ने मुंबई की लॉजिस्टिक्स कंपनी के दो निदेशकों, नलीना जो

.

शिकायतकर्ता ओंकार एनर्जी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक हरभजन सिंह सैनी, ने बताया कि उनकी कंपनी ने उज्बेकिस्तान के बुहारा जिले में 500 हेक्टेयर जमीन पर 30 साल के लिए गन्ने की खेती का पट्टा लिया था। उज्बेकिस्तान में पहली बार गन्ने की खेती के लिए विशेष समझौते के तहत यह जमीन लीज पर ली गई थी। योजना के तहत वहां गन्ने की खेती कर शुगर मिल स्थापित की जानी थी।

बीज भेजने में की गई धोखाधड़ी

हरभजन सिंह के अनुसार, बीज को नासिक से समुद्री मार्ग के जरिए ईरान होते हुए बुहारा पहुंचाया जाना था। इसके लिए उन्होंने मुंबई की लॉजिस्टिक्स कंपनी को चुना और उनके बताए बैंक खाते में दो किस्तों में 11 लाख रुपए जमा कराए, लेकिन आरोपियों ने शिपमेंट को ईरान की बजाय दुबई के रास्ते भेज दिया और पहले से तय 2.85 लाख रुपए की बिल्टी की रकम भी वसूलने के बाद संबंधित प्राधिकरण को जमा नहीं कराई।

बंदरगाह पर खराब हुआ बीज, भारी नुकसान

कंपनी की लापरवाही और तय प्रक्रिया का पालन न करने के कारण गन्ने का बीज समय पर उज्बेकिस्तान नहीं पहुंच सका और बंदरगाह पर सड़ गया। इससे शिकायतकर्ता को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।​​​​​​​ खरड़ पुलिस ने हरभजन सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]
मोहाली के उद्योगपति से 11 लाख की ठगी: उज्बेकिस्तान भेजा जाना था गन्ने का बीज, मुंबई की लॉजिस्टिक्स कंपनी निदेशकों पर FIR – Chandigarh News

20 years after the massive Indian Ocean tsunami Today World News

20 years after the massive Indian Ocean tsunami Today World News

‘मैं भी चिटफंड घोटाले का पीड़ित’, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया खुलासा – India TV Hindi Politics & News

‘मैं भी चिटफंड घोटाले का पीड़ित’, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया खुलासा – India TV Hindi Politics & News