{“_id”:”676855841bf0146e7d0b8dce”,”slug”:”to-solve-the-problem-the-administration-should-start-solar-energy-pumps-soon-vishnu-dutt-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-126762-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सेम समस्या के समाधान के लिए सौर ऊर्जा पंपों को जल्द चालू करे प्रशासन : विष्णुदत्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद में किसान सभा जांडवाला बागड़ की मीटिंग में भाग लेते पदाधिकारी
फतेहाबाद। अखिल भारतीय किसान सभा ग्राम कमेटी जांडवाला बागड़ की साधु राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान विष्णुदत्त व रिछपाल भादू ने कहा कि गांव खाराखेड़ी से लेकर ढांड, बनावाली, खाबड़ा कलां, ढाबी खुर्द, ठुईया, पीलीमंदोरी और भट्टूकलां आदि गांवों में सेम की समस्या के समाधान के लिए पानी निकासी के लिए सौर ऊर्जा पंप लगाए जाएं।
Trending Videos
काफी समय बीत जाने के बाद भी भट्टूकलां इलाके में पानी निकासी के ज्यादातर पंपों का कनेक्शन ही नहीं हुआ और जो हुआ उसमें ठीक से बोर नहीं हुआ। इसलिए इसकी जांच की जाए और तुरंत कनेक्शन जोड़कर पंपों को चालू किया जाए। उन्होंने कहा कि सेम के कारण क्षेत्र की हजारों एकड़ जमीन बंजर हो रही है। कई गांवों में नाम मात्र की पैदावार हो रही है और खर्चा दोगुना से तीन गुणा लग रहा है। किसान सभा मांग करती है कि ऐसे में किसानों को राहत देने के लिए भट्टू क्षेत्र में स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए और किसानों व मजदूरों को माली हालत से बचाने के लिए 15 हजार रुपए प्रति एकड़ आर्थिक पैकेज दिया। किसानों और मजदूरों को कर्ज मुक्त किया जाए। जिला प्रधान विष्णुदत्त ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर 23 दिसंबर को डीसी कार्यालय पर किए जाने वाले प्रदर्शन में भट्टू क्षेत्र से काफी किसान भाग लेंगे।
किसान सभा लगातार किसानों की समस्याओं के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही। इसलिए किसान सभा ने भट्टूकलां क्षेत्र में गांव-गांव में संपर्क अभियान चलाया हुआ है। जनसमस्याओं को उठाते हुए किसान और मजदूर को लामबंद कर रही है। इस क्षेत्र की सेम जैसी गंभीर समस्या का जब तक समाधान नहीं होगा, तब तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान ओमप्रकाश, मांगे राम, विनोद कुमार, विनोद भादू, बलबीर सिंह, पालाराम सहित अनेक किसान मौजूद रहे।