{“_id”:”6769a480157cf9bb760fe3c0″,”slug”:”the-party-high-command-will-decide-on-contesting-the-civic-elections-on-symbol-selja-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-126827-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”निकाय चुनाव सिंबल लड़ने का निर्णय पार्टी हाईकमान करेगा : सैलजा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कार्यकर्ताओं से मिलते हुए सांसद कुमारी सैलजा व विधायक परमवीर सिंह। संवाद
टोहाना। नगर परिषद, निकाय और नगरपालिका चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ना है या नहीं, यह फैसला पार्टी हाईकमान को करना है। जब मैं प्रदेश अध्यक्ष थी, तब तो ये चुनाव सिंबल पर लड़े गए थे। यह बात सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में कही।
Trending Videos
वे टोहाना के किसान विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंची थी। इस दौरान टोहाना विधायक परमवीर सिंह और फतेहाबाद विधायक बलवान सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान सैलजा ने एक-एक करके कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों से बातचीत कर तुरंत समस्या का हल करने के लिए कहा।
कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए। इस बारे में उनकी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी से भी बात हुई है। हम पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। पीछे जो भी कमियां रही हैं, उनको दूर करना चाहिए।
पार्टी संगठन तैयार न होने के सवाल पर सैलजा ने कहा कि संगठन तो बहुत पहले बन जाना चाहिए था, लेकिन नहीं बना तो चुनाव में इसका भी अभाव रहा। अब वे चाहेंगी कि उस कमी को दूर किया जाए, इस पर ध्यान दिया जाए। निकाय चुनाव में सभी मिलकर बातचीत करने के बाद अच्छे उम्मीदवार उतारेंगे, तो निश्चित रूप से जीत कांग्रेस की होगी।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर बरसते हुए कहा कि आम जनता पूरी तरह से परेशान है, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वे इन मुद्दों को लोकसभा में भी उठाती रही है। इस दौरान विधायक परमवीर सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को लेकर विधानसभा में उन्होंने मुद्दा उठाया था कि इसकी जमीन विभाग के नाम हो चुकी है, इसलिए सरकार को कार्य शुरू करना चाहिए। शहर में बढ़ती लूट, चोरी की घटनाओं पर कहा कि प्रशासन को इस पर अंकुश लगाना चाहिए।