{“_id”:”676a4eafce77afdc280c65ef”,”slug”:”elderly-man-murdered-in-jind-palwan-village-accused-attacked-with-sticks-marks-of-serious-injuries-on-body-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: जींद के पालवां गांव में बुजुर्ग की हत्या, आरोपियों ने डंडे से किया हमला; शव पर गंभीर चोटों के निशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक – फोटो : संवाद
विस्तार
जींद के पालवां गांव में एक बुजुर्ग की उनके ही घर के कमरे में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय ओमप्रकाश के रूप में हुई है, जो अविवाहित थे और घर में अकेले रहते थे। पुलिस ने बताया कि हत्या डंडे और तेजधार हथियार से की गई है।
Trending Videos
घटना की जानकारी मृतक के रिश्तेदारों को पड़ोसियों ने दी। ओमप्रकाश के भाई के दामाद सुभाष चंद्र ने पुलिस को बताया कि उनका चाचा ससुर किसी के साथ रंजिश में नहीं था। जब वह मौके पर पहुंचे, तो कमरे में खून फैला हुआ था और शव पर गंभीर चोटों के निशान थे।
पुलिस ने घटनास्थल से एक डंडा बरामद किया है, जिससे सिर पर वार किए गए थे। उचाना थाना प्रभारी पवन ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल भेजा गया है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।