in

Fatehabad News: धूल फांक रही जेसीबी और हाइड्रोलिक सीढ़ी Haryana Circle News

Fatehabad News: धूल फांक रही जेसीबी और हाइड्रोलिक सीढ़ी  Haryana Circle News

[ad_1]


नगर परिषद कार्यालय में खड़ी हाइड्रोलिक सीढी

फतेहाबाद। नगर परिषद के कार्यालय परिसर में खड़ी जेसीबी और हाइड्रोलिक सीढ़ी की खरीद से पार्षद नाराज हैं। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन को पत्र भेज इनकी खरीद और उपयोगिता पर सवाल उठाते हुए जवाब मांगा है।

Trending Videos

पार्षदों ने कहा कि जेसीबी खरीदने का प्रस्ताव नगर परिषद हाउस में तब पास हुआ था, जब घरों और व्यावसायिक संस्थानों से कूड़ा निस्तारण का प्रबंधन नगर परिषद अपने स्तर पर करती थी। इसके बावजूद नगर परिषद ने करीब छह महीने पहले 25 लाख रुपये में जेसीबी खरीदी, जबकि इसकी जरूरत अब नहीं है।

पार्षदों का कहना है कि नगर परिषद ने कूड़ा निपटान और निस्तारण का काम निजी कंपनी को ठेके पर दिया गया। ठेका अभी जारी है। ऐसे में जेसीबी खरीदने का कोई औचित्य नहीं बनता। यह जेसीबी सफेद हाथी की तरह नकारा नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में धूल फांक रही है। इस जेसीबी को चलाने के नगर परिषद के पास कोई चालक तक नहीं है। नगर परिषद की वित्त एवं अनुबंध समिति इसके लिए जवाबदेह है।

इसी तरह करीब सात लाख रुपये की हाइड्रोलिक सीढ़ी स्ट्रीट लाइट्स ठीक करने के काम आती है। करीब सात माह महीने पहले खरीदी गई इस सीढ़ी का प्रयोग सिर्फ दो-तीन दिन ही हुआ है। ये सीढ़ी नगर परिषद के मापदंडों के अनुरूप नहीं है। इसी कारण खरीदने के बाद से यह सीढ़ी नगर परिषद के प्रांगण में धूल फांक रही है।

पूर्व प्रधान और पार्षद अनिल गर्ग, पार्षद मोहन लाल नारंग, मास्टर चंद्रभान वधवा, सुभाष नायक, सुखदेव सिंह, राधा कुलड़िया, मनोज भ्याना, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र आहूजा आदि पार्षदों का कहना है कि इसे जल्द वापस किया जाना चाहिए। इसके बदले नगर परिषद के मापदंडों के अनुरूप नई सीढ़ी का प्रबंध जल्द किया जाए।

हाइड्रोलिक सीढ़ी को जल्द बदलवाया जाएगा। जेसीबी के चालक की व्यवस्था के लिए अधिकारियों से बात की जाएगी।

– राजेंद्र सिंह खिंची, प्रधान, नगर परिषद, फतेहाबाद।

[ad_2]

Jind News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत  haryanacircle.com

Jind News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत haryanacircle.com

1 जनवरी से इन Android Smartphones में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन भी तो नहीं शामिल? Today Tech News

1 जनवरी से इन Android Smartphones में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन भी तो नहीं शामिल? Today Tech News