[ad_1]
बीते सप्ताह भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को सप्ताह की शुरुआत उछाल के साथ की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 498.58 अंक की तेज उछाल के साथ 78,540.17 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 50 भी 165.95 अंकों की तेजी के साथ कारोबार के आखिर में 23753.45 के लेवल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और ट्रेंट में रही। सबसे ज्यादा गिरावट वाले स्टॉक्स में हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व शामिल रहे।
इन सेक्टर में रहा उतार-चढ़ाव
खबर के मुताबिक, सेक्टर वाइज देखें तो आज बैंक, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, रियल्टी में 0.5-1 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई, जबकि मीडिया इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत गिरावट रही। इससे पहले बीते पांच सत्रों में शेयर बाजार इंडेक्स में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के ₹441 लाख करोड़ से बढ़कर ₹444 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया, जिससे निवेशक की कमाई एक ही सत्र में ₹3 लाख करोड़ से अधिक बढ़ गई।
खबर अपडेट जारी है…
[ad_2]
शेयर बाजार ने किया कमबैक, सेंसेक्स 499 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 23,700 से ऊपर टिका – India TV Hindi