in

Jind News: चार डिग्री बढ़ा न्यूनतम तापमान, अधिकतम स्थिर haryanacircle.com

Jind News: चार डिग्री बढ़ा न्यूनतम तापमान, अधिकतम स्थिर  haryanacircle.com

[ad_1]


22जेएनडी07: सुबह के समय छाई धुंध। संवाद

जींद। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते रविवार को अधिकतम तापमान स्थिर रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 4 डिग्री बढ़कर नौ डिग्री पहुंच गया। हवा की गति पांच किलोमीटर प्रतिघंटा और आर्द्रता 60 प्रतिशत रही। सुबह के समय कोहरा छाया, लेकिन धूप निकलने के साथ वह भी छट गई।

Trending Videos

रविवार को सुबह की शुरुआत साफ से हुआ। धूप निकलने से सूखी ठंड से लोगों को राहत मिली। हवा की गति भी काफी कम रही, मगर शाम होते-होते ठंड बढ़ गई। दिसंबर बीतने वाला है, मगर अभी तक घना कोहरा नहीं पड़ा है, जबकि रबी की फसलों को ठंड की जरूरत है। सूखी ठंड से किसानों की चिंता बढ़ गई है। उनको बारिश के साथ कोहरा पड़ने का इंतजार है। कोहरा फसलों के लिए काफी फायदेमंद होता है। किसान रोहताश, प्रदीप ने बताया कि अगर इस समय बारिश होती है तो यह फसलों के लिए सोने पर सुहागा होगी। रात में तापमान गिर रहा है, मगर सूखी ठंड से फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है।

किसान फसलों की शाम को हल्की सिंचाई करें। सब्जियों के लिए सर्दी नुकसानदेय है, मगर गेहूं के लिए फायदेमंद है। ठंड जितनी ज्यादा होगी, गेहूं की फसल उतनी तेजी से बढ़ेगी। अगर बारिश होती है तो यह गेहूं के लिए वरदान साबित होगी। -डाॅ. राजेश, मौसम विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केंद्र, पांडु पिंडारा।

22जेएनडी07:  सुबह के समय छाई धुंध। संवाद

22जेएनडी07: सुबह के समय छाई धुंध। संवाद

[ad_2]

Jind News: सफीदों जिला बनाओ संघर्ष समिति बनाई  haryanacircle.com

Jind News: सफीदों जिला बनाओ संघर्ष समिति बनाई haryanacircle.com

Jind News: डिफाल्टर उपभोक्ताओं का काटेंगे बिजली कनेक्शन  haryanacircle.com

Jind News: डिफाल्टर उपभोक्ताओं का काटेंगे बिजली कनेक्शन haryanacircle.com