in

VIDEO : नारनाैल में लघु सचिवालय में किसान संगठनों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन haryanacircle.com

VIDEO : नारनाैल में लघु सचिवालय में किसान संगठनों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन  haryanacircle.com

[ad_1]


संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठन एआईकेकेएमएस व जय किसान संगठन ने लघु सचिवालय नारनौल में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त कार्यालय के सुपरिटेंडेंट को सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एआईकेकेएमएस के जिला प्रधान बलबीर सिंह व जय किसान संगठन के कामरेड दलीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंदोलनरत देश के किसानों से चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है। इसके बजाय संघर्ष कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले, रबर की गोलियां, पानी की बौछारों का इस्तेमाल कर लोकतांत्रिक तरीके से शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों को जेलों में डालकर दमनात्मक तरीके से किसान आंदोलन को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। एआईकेकेएमएस के जिला सचिव डॉ. व्रतपाल सिंह ने कहा कि नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति तीन कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से फिर से लागू करने की कारपोरेट एजेंडा की रणनीति का हिस्सा है।उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र की भाजपा सरकार का स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला निजी कंपनियों के स्वार्थ में लिया गया जन विरोधी कदम है। भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान सीताराम ने कहा कि भवन निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण प्रक्रिया सरल की जाए। प्रदर्शन में बलबीर सिंह, कामरेड दलीप सिंह, अभय सिंह, यादराम कोरियावास, डॉ. व्रतपाल सिंह, शेर सिंह बसीरपुर, छाजूराम रावत, सीताराम, महावीर प्रसाद गोद, हंसराज, सुखविंदर सिंह, बलजीत सिंह, प्रदीप, रोहित, देवेन्द्र सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[ad_2]
VIDEO : नारनाैल में लघु सचिवालय में किसान संगठनों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Trump says it could be worth keeping TikTok in U.S. for a little while Today World News

Trump says it could be worth keeping TikTok in U.S. for a little while Today World News

Rohtak News: चौगामे की पंचायत ने शादियों में डीजे और नशे पर रोक लगाई  Latest Haryana News

Rohtak News: चौगामे की पंचायत ने शादियों में डीजे और नशे पर रोक लगाई Latest Haryana News