{“_id”:”67687547cd41451c8f0454d4″,”slug”:”not-in-chandigarh-arijit-singhs-live-concert-will-be-held-in-panchkula-on-february-16-chandigarh-news-c-16-1-pkl1017-590926-2024-12-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Arijit Singh Concert: पंचकूला में 16 फरवरी को होगा अरिजीत सिंह का शो, सेक्टर-5 ग्राउंड में आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अरिजीत सिंह – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पिछले तीन शनिवार से अलग-अलग गायकों के लाइव कन्सर्ट के चलते चंडीगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से डगमगाई नजर आई। इन लाइव कन्सर्ट के चलते लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
वहीं अब 16 फरवरी को बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह का होने वाला लाइव कन्सर्ट अब चंडीगढ़ की बजाय पंचकूला के सेक्टर-5 ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा ग्राउंड की बुकिंग भी करवा दी गई है और एनओसी लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
दरअसल, बीती 7 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 मेला ग्राउंड में सबसे पहले करण औजला का लाइव कन्सर्ट हुआ था। इसमें 15 हजार टिकटें बिकी थीं जबकि 25 हजार से अधिक लोगों की भीड़ कार्यक्रम देखने पहुंच गई थी और एंट्री को लेकर खूब हंगामा भी हुआ था। इस दौरान बाकायदा पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। इसके बाद 14 दिसंबर को सेक्टर-34 के ही मेला ग्राउंड में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम हुआ।
इस कार्यक्रम के लिए करीब 30 हजार लोगों ने टिकटें बुक करवाई थी जबकि कन्सर्ट देखने के लिए 40 हजार से अधिक लोगों की भीड़ पहुंची थी। इन दोनों कार्यक्रमों को लेकर पुलिस द्वारा सेक्टर-34 ही नहीं बल्कि शहर के विभिन्न प्वाइंट्स पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। सड़कों पर खूब जाम लगा और लोगों को जाम में फंसकर परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मेला ग्राउंड के आसपास दो निजी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी नहीं हो सकी और अन्य मरीजों को भी दिक्कतें हुई। यहीं नहीं दिलजीत दोसांझ के लाइव कन्सर्ट का मामला जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक पहुंचा और मेला ग्राउंड में लाइव कन्सर्ट के दौरान हुई दिक्कतों को लेकर खूब हो-हल्ला हुआ। इसी का नतीजा हुआ कि 21 दिसंबर को फिर से शहर में इस बार कैनेडियन गायक व रैपर एपी ढिल्लो के लाइव कन्सर्ट को लेकर प्रशासन ने आयोजकों को सेक्टर-34 मेला ग्राउंड के लिए परमिशन ही नहीं दी। बल्कि उन्हें सेक्टर-25 रैली ग्राउंड में परमिशन दी गई।
[ad_2]
Arijit Singh Concert: पंचकूला में 16 फरवरी को होगा अरिजीत सिंह का शो, सेक्टर-5 ग्राउंड में आयोजन