[ad_1]
चंडीगढ़ सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में शनिवार को हुए गायक एपी ढिल्लों के लाइव शो में चोरों ने भीड़ में घुसकर लगभग 50 मोबाइल चोरी कर लिए। एक-एक लाख के कई आई फोन गायब कर दिए। जबकि शो में सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात थे। ऑनलाइन शिकायतों में आई फोन 13, 15, 12
.
पुलिस को लगभग 40 ऑनलाइन शिकायतें आई हैं। जबकि कुछ लोगों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। गायक करण औजला और दिलजीत दोसांझ के सेक्टर-34 में हुए लाइव शो के दौरान चोरी हुए करीब डेढ़ शो मोबाइल का पता नहीं चला। दलजीत शो में 105 मोबाइल चोरी हुए थे।
पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए हुए थे, इसके इसके पुलिस की प्लानिंग धरी की धरी रह गई। इसके अलावा लोगों की जेब काटी गई, सोने की चेन उड़ा दी है।
कई मामलों में लोगों ने पुलिस को शिकायत नहीं दी। लोग सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई घटना की जानकारी वीडियो डालकर दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर कहा उसे ढाई लाख में शो पड़ा है। उसका सोने का कड़ा और चेन चोरी कर ली।
[ad_2]
चंडीगढ़ में एपी ढिल्लों की शो में चोरी: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी शो देखने में व्यस्त, गायब हुए 50 लोगों के मोबाइल – Chandigarh News