{“_id”:”676863ef140c60b4ff000fe4″,”slug”:”mairathan-winners-hounered-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-128505-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: मैराथन में युवाओं ने दिखाया जोश, विजेता किए सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इमलोटा में मैराथन विजेताओं को सम्मानित करते हुए आयोजक। स्रोत: आयोजक
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
चरखी दादरी। गांव इमलोटा स्थित प्रधान मेडिकेयर सेंटर की ओर से रविवार को रन फॉर योर हार्ट अभियान के तहत मैराथन आयोजित की गई। इसका शुभारंभ सेंटर संस्थापक डॉ. सुशील प्रधान और डॉ. सरिता प्रधान ने किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अनमोल अत्री, जयसिंह, सरपंच अनिल कुमार, सरपंच प्रवीण कुमार, सरपंच कपूर सिंह, सरपंच राम निवास, देवेंद्र कुमार, अत्तर सिंह और राजेश ने भाग लिया। मैराथन में युवाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में रणवीर, प्रकृति, सुरेंद्र, धीरज, रोहित, सुमित, दीप्ति, पुनीत, मेघना, काजल, पूर्व, प्रदीप, बसंत, कर्ण सिंह, शमशेर, केशव, पलक, अनिल, आशीष, और सुमित्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंत में सभी आयुवर्ग में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
फोटो-12
इमलोटा में मैराथन विजेताओं को सम्मानित करते आयोजक। स्रोत : आयोजक
[ad_2]
Charkhi Dadri News: मैराथन में युवाओं ने दिखाया जोश, विजेता किए सम्मानित