{“_id”:”6768593900e669c00103a7b2″,”slug”:”bikaner-police-was-being-intimidated-by-claiming-to-be-an-inspector-investigation-revealed-he-was-fake-sirsa-news-c-128-1-svns1027-130382-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: इंस्पेक्टर बताकर बीकानेर पुलिस पर झाड़ रहा था रौब, जांच में निकाला फर्जी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी सुरेश
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
बडागुढ़ा। गांव फतेहपुरिया नियामत खां निवासी युवक सुरेश को इंस्पेक्टर बताकर राजस्थान पुलिस पर रौब झाड़ना महंगा साबित पड़ा। संदेह होने पर पुलिस ने उसके आईडी की जांच-पड़ताल की तो इंस्पेक्टर फर्जी पाया गया। इसके बाद. पुलिस ने उसको कार सहित हिरासत में ले लिया।
राजस्थान के बीकानेर की पांचू थाना पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान भारत माला रोड पर बिना नंबरों की एक कार को रुकवाया। पुलिसकर्मियों ने जब कार सवार युवक से पूछताछ की, तो उसने आईडी दिखाकर कहा कि वह पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर है। उसकी कार में तीन स्टार लगी पुलिस की एक जैकेट भी पड़ी हुई थी। संदेह होने पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसकी पोल खुल गई। फिर उक्त युवक ने कहा कि उसका भाई पुलिस इंस्पेक्टर है। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार की तलाशी ली तो कार से कई नंबर प्लेट, कई गाड़ियों के दस्तावेज और अलग-अलग कई आईडी बरामद हुई। इसके साथ युवक द्वारा दिखाई गई पुलिस की आईडी भी फर्जी पाई गई। जांच में युवक की असली पहचान सिरसा जिला के बडागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुरिया नियामत खां निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई।
बीकानेर के पांचू थाना के प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार को जब्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेश कुमार काफी वर्षों से सिरसा में रह रहा है।
आरोपी सुरेश
[ad_2]
Sirsa News: इंस्पेक्टर बताकर बीकानेर पुलिस पर झाड़ रहा था रौब, जांच में निकाला फर्जी