in

Bhiwani News: घटिया निर्माण सामग्री लगाने पर रुकवाया काम Latest Haryana News

Bhiwani News: घटिया निर्माण सामग्री लगाने पर रुकवाया काम Latest Haryana News

[ad_1]


बस स्टैंड के सामने झुंपा रोड की सुधारीकरण के लिए डाले गए टूटे ब्लॉक।

बहल। लंबे इंतजार के बाद बस स्टैंड के सामने झुंप्पा रोड पर सीसी ब्लॉक लगाने का काम शुरू होते ही विवादों के घेरे में आ गया। कर्मचारियों ने जैसे ही सड़क को उखाड़कर सीसी ब्लॉक लगाने शुरू किए तो लोग बिफर गए। लोगों ने कहा कि विभाग द्वारा जो सीसी ब्लॉक लगाए जा रहे हैं वो टूटे हुए हैं और घटिया क्वालिटी के हैं। अगर इनको लगाया गया तो उनको सुविधा की जगह दुविधा हो जाएगी।

Trending Videos

लोगों ने कहा कि वे पिछले कई सालों से इस मार्ग को सुधारने की मांग करते आ रहे हैं। पर, अब जब काम शुरू हुआ तो ऐसे ब्लॉक लगाए जा रहे हैं जो पहले से ही दो टुकड़ों में विभाजित है। ऐसे ब्लॉक भारी वाहनों के आवागमन को झेल नहीं पाएंगे और सड़क फिर से बदहाल हो जाएगी। ऐसे में जो सड़क पहले बनी हुई थी वो ही सही थी। कारण कि उनको सुविधा की जगह परेशानी बढ़ जाएगी। टूटे ब्लॉकों में पानी एकत्रित होगा जिससे आवागमन बाधित होगा। इन ब्लॉकों को लगाया गया तो वो मामले को उच्चाधिकारियों तक ले जाएंगे।

लोगों के विरोध के चलते कर्मचारियों ने ब्लॉक लगाने का काम बंद कर दिया व अधिकारियों को सूचित किया। संदीप कुमार, नरेश कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से वे पिछले काफी समय से टूटी-फूटी सड़क से परेशान रहे हैं। उनको उम्मीद थी कि जब भी काम शुरू होगा तो उनकी समस्या मिट जाएगी। विभाग ने जो ब्लॉक लगाने के लिए मंगाए हैं उनकी गुणवत्ता सही नजर नहीं आ रही है। अधिकतर ब्लॉकों के दो से तीन टुकड़े बने हुए हैं। उन्होंने मांग की कि या तो बढि़या गुणवत्ता युक्त ब्लॉक लगाए जाएं या फिर इसे सीसी रोड बनाया जाए। वहीं, इस मामले में जेई वतन सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आते ही उन्होंने काम रुकवा दिया है। सही गुणवत्ता बाले ब्लॉकों से ही सड़क बनाई जाएगी।

हादसे को न्योता दे रहीं बुशान-संडवा माइनर की टूटी पुलिया की दीवार

संवाद न्यूज एजेंसी तोशाम। गांव बुशान से भारीवास रोड पर स्थित संडवा माइनर-17800 पुलिया की एक साइड की दीवार काफी समय से टूटी हुई है। जिससे दुर्घटना होने का भय राहगीरों में बना हुआ है। इस पुलिया ऊपर से सारा दिन वाहनों का आवागमन रहता है। क्योंकि यह रोड तोशाम -बहल मुख्य मार्ग से लिंक है। खासतौर पर बुशान के ग्रामीण इस रास्ते के माध्यम से अपने खेतों में हरा चारा या फिर खेतों में आने जाने के लिए प्रयोग करते हैं। लेकिन प्रशासन आंख बंद कर हादसा होने का इंतजार कर रहा है। इससे प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। बाबा भैरु युवा क्लब के प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि यह पुलिया काफी पुरानी होने व एक तरफ से दीवार नहीं होने के कारण हादसे का डर रहता है। यह रास्ता काफी व्यस्त रहता है और पुलिया भी काफी साल पुरानी है। प्रधान ने बताया कि काफी बार प्रशासन को अवगत भी करवा चुके हैं लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। अक्सर रात के समय में घटना घटने की आशंका ज्यादा रहती है। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पुराने पुल को तोड़कर नई पुलिया का निर्माण करवाया जाए।

[ad_2]
Bhiwani News: घटिया निर्माण सामग्री लगाने पर रुकवाया काम

Charkhi Dadri News: कार चालक से की मारपीट, दो पर केस दर्ज  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: कार चालक से की मारपीट, दो पर केस दर्ज Latest Haryana News

Kurukshetra News: बैडमिंटन और टेबल टेनिस के विजेता खिलाड़ी सम्मानित Latest Haryana News

Kurukshetra News: बैडमिंटन और टेबल टेनिस के विजेता खिलाड़ी सम्मानित Latest Haryana News